गोपेश्वर । न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड के चमोली में औली की सैर पर नोएडा से पहुंचे युवा पर्यटकों में शामिल जम्मू-कश्मीर के उदयोत शर्मा (22) पुत्र सुधेश शर्मा निवासी ऊधमपुर (जम्मू-कश्मीर) का शव रविवार दोपहर बरामद कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक वह शनिवार को गोरसों बुग्याल जाने के दौरान लापता हो गया। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर गोरसों के जंगल से उसका शव बरामद किया। उदयोत के लापता होने की जानकारी उसके दोस्त कोहरबान (भदोई) निवासी युवक अवनीश सिंह पुत्र अनिल ने 100 नंबर पर दी थी। अवनीश का कहना था कि वो अपने पांच दोस्तों के साथ न्यू ईयर पर 1 जनवरी को नोएडा से यहां घूमने के लिए आए थे। वे सभी शनिवार को गोरसों के जंगल में घूमने के लिए गए। इस दौरान उदयोत उनसे बिछड़ गया।
पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। यह लोग नोएडा के किसी संस्थान में अध्ययनरत हैं। 2 जनवरी को सभी दोस्त बिना गाइड के औली से करीब 18 किलोमीटर की पैदल दूरी पारकर गोरसों बुग्याल पहुंच गए । वहां अचानक उदयोत दोस्तों से बिछड़ गया। इसके बाद दोस्तों ने रात 10 बजे तक उसकी खोज की। आखिर में पुलिस को सूचना दी।
थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि रविवार दोपहर सर्च टीम को गोरसों बुग्याल में उदयोत का शव बर्फ में गिरा मिला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved