बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Birmingham Commonwealth Games 2022) के आठवें दिन यानी शुक्रवार को भारतीय पहलवानों (Indian wrestlers) का दबदबा रहा। भारत के उभरते पहलवान दीपक पूनिया (wrestler Deepak Poonia) ने पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल में पाकिस्तान (Pakistan) के मोहम्मद इनाम (Mohammad Inam) को 3-0 से हराकर भारत को नौवां स्वर्ण पदक दिलाया। इसके साथ उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
दीपक ने शुरुआत में अपनी चपलता और मूव्स का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए पहले राउंड तक 2-0 से बढ़त बनाई। इस बीच पाकिस्तानी पहलवान को उन्होंने कोई भी प्वाइंट लेने को कोई मौका नहीं दिया। हालांकि दूसरे राउंड में दोनों पहलवान एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देते नजर आये। शुरुआती एक मिनट में दीपक ने 1 प्वाइंट हासिल किया। इसके बाद पाकिस्तान के पहलवान ने चित करने के लिए दांव लगाया पर दीपक पूनिया ने उसकी काट लगाते हुए 3-0 से इस बेहतरीन मुकाबले को जीत लिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पहलवान बजरंग पुनिया ने सातवां और साक्षी मलिक ने आठवां स्वर्ण पदक जीता है। भारत को अब तक 24 पदक मिले हैं। इनमें नौ स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक देश के कुल मुसलमानों में पसमांदा मुसलमानों की संख्या लगभग 90 प्रतिशत है। पसमांदा का मतलब है- पिछड़े हुए। इन पिछड़े हुए मुसलमानों में वे सब शामिल हैं, जो कभी हिंदू थे लेकिन उनमें भी पिछड़े, अछूत, अनुसूचित और निम्न समझी जानेवाली जातियों के थे। इस्लाम तो जातिवाद और ऊंच-नीच के […]
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित ई-कॉमर्स नियमों (e-commerce rules) में हस्तक्षेप करने पर नीति आयोग की कड़े शब्दों में निंदा की है। कैट ने शनिवार को एक बयान में कहा कि ई-कॉमर्स व्यापार में उपभोक्ता मंत्रालय के प्रस्तावित प्रारूप […]
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharastra) में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। मुंबई (Mumbai) के पास कल्याण-डोंबिवली (Kalyan-dombivli) इलाके में रहने वाला 33 साल का शख्स ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। 24 नवंबर को यह शख्स दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के केपटाउन से दुबई (Dubai) होते हुए दिल्ली […]
अयोध्या। भगवान राम और सीता मइया पर अपमानजनक टिप्पणी करने का वीडियो वायरल होने पर रामनगरी अयोध्या में आक्रोश का महौल है। तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का सिर कलम करने के लिए पांच करोड़ की राशि देने की घोषणा की है। परमहंस दास ने कहा, मां सीता एवं […]