img-fluid

रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 4276 करोड़ के प्रस्तावों को दी मंजूरी

January 10, 2023

नई दिल्ली। चीन (China) से उग्र हुए तनाव के बीच सेना (Army) और सरकार (Government) ने बड़ा कदम उठाया है। रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defense Acquisition Council) ने तीन पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों (three capital acquisition proposals) के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (AON) को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्रालय ने इसके बारे में जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि इसमें में भारतीय सेना के दो और भारतीय नौसेना के लिए एक प्रस्ताव शामिल है। इन तीनों पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों की कीमत 4,276 करोड़ रुपये मूल्य है।

रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने HELINA एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, लॉन्चर और संबंधित सहायक उपकरण की खरीद के लिए एओएन को मंजूरी दी है। इन उपकरणों से उन्नत हल्के हेलीकाप्टर (ALH) को लैस किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि इसके शामिल होने से भारतीय सेना की आक्रामक क्षमता मजबूत होगी। इसके अलावा, रक्षा अधिग्रहण परिषद ने डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए वीएसहोराड (आईआर होमिंग) मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए मंजूरी दी है।


रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) द्वारा नौसेना के लिए भी एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके तहत भारतीय नौसेना के लिए शिवालिक वर्ग के जहाजों और अगली पीढ़ी के मिसाइल वेसल्स (एनजीएमवी) के लिए ब्रह्मोस लॉन्चर और फायर कंट्रोल सिस्टम (एफसीएस) की खरीद की जाएगी।

Share:

  • इंदौर में बुधवार से शुरू होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, PM मोदी करेंगे वर्चुअली संबोधित

    Tue Jan 10 , 2023
    इंदौर। प्रवासी सम्मेलन (Overseas Conference) के समापन के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने इंदौर में होने वाली दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार से होने वाले इस समिट में 90 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल (big businessmen involved) होंगे। इसके अलावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved