इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में बुधवार से शुरू होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, PM मोदी करेंगे वर्चुअली संबोधित

इंदौर। प्रवासी सम्मेलन (Overseas Conference) के समापन के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने इंदौर में होने वाली दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार से होने वाले इस समिट में 90 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल (big businessmen involved) होंगे। इसके अलावा 300 से ज्यादा डेलिगेट्स भी समिट में भाग ले रहे है। समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली संबोधित करेंगे। दो दिन चलने वाली समिट में करोड़ों के निवेश मध्य प्रदेश में आने की संभावना है।

समिट में रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी नहीं आ रहे है, लेकिन उनकी कंपनियों के अफसर जरुर शामिल होंगे। इसके अलावा कुमार मंगलम बिडला, नोएल एम टाटा, प्रणव अडानी, आईटीसी के सीएमडी संजीव पुरी, संजय सी किर्लोस्कर,अजय पिरामल, संजीव बजाज, नादिर गोदरेज, अभय फिरोदिया,राकेश भारती मित्तल, प्रशांत रुईया सहित अन्य बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। असके अलावा समिट में मॉरिशस, बांग्लादेश, जिम्बाबे के मंत्री भी शामिल रहेंगे।


समिट की थीम फ्यूचर रेडी मध्यप्रदेश रखी गई है। उद्योग जगत के दो हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बिजनेस से बिजनेस और बिजनेस टू ग्रुप मिटिंग में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल होंगे और उद्योगपतियों से निवेश को लेकर चर्चा करेंगे।

समिट में रेडिमेट पार्क और खेल अकादमी की सौगात मिल सकती है। पूर्व भारतीय कप्तान मो.अजहरुद्दीन, राजेश चौहान भी खेल अकादमी के लिए निवेश कर सकते है। इसके अलावा कुछ अाईटी कंपनियों नेे भी इंदौर के अाईटी पार्क में निवेश की इच्छा जताई हैै।
अलग-अलग सेक्टरों पर प्रेजेंटेशन

समिट का उद्घाटन सत्र 11 बजे होगा। इसके बाद पांच अलग-अलग सेक्टरों पर सत्र होंगे। जिसमें विशेषज्ञ प्रदेश में निवेश को लेकर जानकारी देंगे। शाम को सांस्कृतिक आयोजन होंगे। 11 जनवरी को समिट में शामिल होने वाले प्रमुख उद्योगपति अपनी बातें रखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समिट में उद्योगपतियों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

Share:

Next Post

तेलंगाना: कार नहर में गिरने से 6 लोगों की मौत

Tue Jan 10 , 2023
सिद्दिपेट: तेलंगाना (Telangana) में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. एक गाड़ी नहर में जा गिरी है. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. ये हादसा तेलंगाना के सिद्दिपेट (Siddipet) में हुआ है जहां पर एक ही परिवार के 6 लोग वेमुलावडा से बिबि नगर जा रहे थे. लेकिन […]