img-fluid

Medical की पढ़ाई कर गायब Doctors की खतरे में Degree

March 11, 2022

  • मप्र मेडिकल काउंसिल ने दिया 15 दिन का वक्त

भोपाल। मप्र के मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) से पढ़ाई पूरी कर बॉन्ड नियमों को धता बताकर गायब हुए 1106 से ज्यादा डॉक्टरों की डिग्री खतरे में पड़ गई है। प्रदेश के पांच सरकारी मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Colleges) से पढ़ाई पूरी होने के बाद बॉन्ड के तहत सेवाएं दिए बिना गायब हुए डॉक्टर दो साल से लगातार नोटिस देने के बावजूद जवाब नहीं दे रहे हैं। अब मप्र मेडिकल काउंसिल (MP Medical Council) ने इन्हें सिर्फ 15 दिनों का वक्त देकर जवाब देने की सूचना जारी की है। दो हफ्तों में जवाब ने देने वाले डॉक्टरों के पंजीयन रद्द करने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा के चिकित्सा महाविद्यालयों से एमबीबीएस और पीजी (MBBS and PG) की पढ़ाई पूरी करने के बाद सैकडों छात्र बिना बंधपत्र की सेवाएं दिए और बॉन्ड की राशि जमा किए बिना चले गए।


इस मामले में मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में छात्रों की निगरानी के लिए बॉन्ड मैनेजमेंट (Bond Management) का कोई सिस्टम नहीं था। दो साल पहले मप्र मेडिकल काउंसिल के तत्कालीन रजिस्ट्रार डॉ.सुबोध मिश्रा ने पड़ताल शुरू कराई तो पता चला कि दस साल पहले पासआउट हुए छात्र बॉन्ड नियमों का पालन किए बिना ही गायब हो गए। मेडिकल काउंसिल की सख्ती के बाद मेडिकल कॉलेजों के डीन ने डॉक्टरों को नोटिस जारी किए। बॉन्ड नियमों का पालन न करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी चल रही है। लेकिन मेडिकल कॉलेजों में हुई इस चूक के जिम्मेदारों के प्रति चिकित्सा शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर पाया।
मप्र मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ.आरके निगम का कहना है कि मेडिकल कॉलेजों के जरिए बॉन्ड नियमों का पालन न करने वाले डॉक्टरों को दो साल से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अब 15 दिनों का समय देकर हाजिर होकर जवाब देने की डेडलाइन दी गई है। जो कैंडिडेट जवाब देने नहीं आते हैं उनके खिलाफ पंजीयन रद्द करने की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

 

Share:

  • Target के साथ Smart And Strong कार्य-प्रणाली सफलता की गारंटी

    Fri Mar 11 , 2022
    राज्यपाल ने प्लेसमेंट दिवस समारोह को किया संबोधित भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा है कि टारगेट के साथ स्मार्ट और स्ट्रांग कार्य-प्रणाली (Smart and Strong Methodology) सफलता की गारंटी है। संकल्प, समर्पण, सत्य-निष्ठा और सकारात्मकता के साथ कार्य करने पर कोई भी लक्ष्य असाध्य नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जीवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved