मुंबई (Mumbai) कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky and Rani’s love story) का एक डिलीट (delete) किया हुआ सीन वायरल हो रहा है। थी। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह (Alia Bhatt and Ranveer Singh) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो इस फिल्म ने बहुत अच्छी कमाई की।
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री हर किसी को पसंद आई थी। इसके अलावा इस फिल्म में सभी कलाकारों का काम, फिल्म के गाने और डायलॉग्स सभी को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है। ऐसे में इस फिल्म से काटा गया आलिया और रणवीर का एक सीन सामने आ गया है।
वायरल हो रहा ये डिलीटेड सीन फिल्म के ट्रेलर में था, लेकिन उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया। फिल्म में समय की कमी को पूरा करने के लिए करण जौहर ने इस सीन को फिल्म से हटाने का फैसला किया। वायरल हो रहा हाशिम आलिया और रणवीर का है। रानी खुद से कहती है कि मुझे वहां वापस आने में थोड़ा समय लगेगा जहां मैं हुआ करती थी, लेकिन मैं रॉकी से ब्रेकअप के बाद सीन शुरू होने के बाद वहां पहुंच जाऊंगी। इसी बीच रॉकी खिड़की से आता है और फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो जाती है। अब इस वायरल सीन पर दर्शक अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Share:
16 सितंबर 2023 1. कोई कहे मुझको आंसू, कोई कहे मुझको मोती। सरिसर्प मुझे चाट लेटे, मैं जब भी पत्तों पर होती। उत्तर………ओस 2. गागर में जैसे सागर, वैसे मैं मटके के अंदर। जटा जूट और बेढंगा, ऊपर काला अंदर गोरा। पानी हूं मीठा ठंडा, रहता हूं लम्बे पेड़ों पर। उत्तर. ……..नारियल 3. शर्ट, कोट, […]
नई दिल्ली: बॉलीवुड में बायकॉट का चलन चल पड़ा है. बड़े-बडे स्टार्स की हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में कमाल आर खान भी अपने तीखे शब्दों से बॉलीवुड एक्टर्स पर हावी होते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में केआरके ने अनुराग कश्यप की तापसी पन्नू स्टारर फिल्म […]
बॉलीवुड फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अनिल कपूर (Anil kapoor) की बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) शनिवार को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। रिया (Rhea Kapoor) अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) संग इंटीमेट सेरेमनी में शादी कर रही हैं, हालांकि अभी कपल ने शादी को लेकर कंफर्म […]
मुंबई (Mumbai)। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्में (mythological movies) रिलीज हुई हैं। कुछ दिनों पहले नितेश तिवारी ने ‘रामायण’ पर आधारित एक फिल्म का भी ऐलान किया था। इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) श्री राम की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म में सीता […]