img-fluid

दिल्ली : 24 घंटे में कोरोना से 29 की मौत, 7,498 नए मामले

January 27, 2022

नई दिल्ली। दिल्ली (delhi) में कोरोना संक्रमण के मामले (cases of corona infection) लगातार कम हो रहे हैं। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 7,498 नए मामले (7,498 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटे में 11,164 लोग पूर्णरूप से ठीक भी हुए हैं। वहीं कोरोना के सक्रिय मामले की संख्या 38,315 हो गई है, जबकि संक्रमण दर 10.59 फीसदी है।


उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई थी और 6,028 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 9,127 मरीज पूर्णरूप से स्वस्थ्य हुए थे। कोरोना संक्रमण दर 10.55 फीसदी दर्ज की गई थी और कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 42,010 थी।

राजधानी में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आने वाले दिनों में कुछ पाबंदियां हटाने संकेत दे चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • शीतलहर की चपेट में मध्य प्रदेश, दिन में कांपने को मजबूर हुए लोग

    Thu Jan 27 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश एक बार फिर शीत लहर की चपेट में है। अधिकांश शहरों में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी तीव्र शीतल दिन की स्थिति बनी रही। 15 से 20 किलोमीट की रफ्तार से चल रही शीतलहर कंपकंपी छुड़ा रही है, जिसके चलते बुधवार को भी दिन का पारा ऊपर नहीं नहीं चढ़ पाया। अधिकांश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved