img-fluid

दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाले विमान की आपात लैंडिंग, धुआं देखे जाने की खबर के

November 28, 2025

दिल्ली. दिल्ली (Delhi) से अहमदाबाद (Ahmedabad) जा रही फ्लाइट (flight) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान के कार्गो होल्ड (cargo hold) में धुआं का संकेत मिलने की वजह से देर रात इमरजेंसी लैंडिंग हुई। जानकारी के अनुसार एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 2939 के कार्गो होल्ड में धुआं होने के शक के चलते रात 10:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। ऐसे में अहमदाबाद जा रहे विमान को कुछ देर बाद वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा।

एयरलाइन ने बताया कि दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली एअ इंडिया की एक उड़ान को उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली में वापस उतारना पड़ा, क्योंकि कॉकपिट को विमान के कार्गो होल्ड से धुआं निकलने का संकेत मिला, जिससे चालक दल को एहतियाती सुरक्षा प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी। एअर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार कॉकपिट सिस्टम पर अलर्ट आने के बाद मानक परिचालन प्रोटोकॉल के तहत उड़ान संख्या एआई2939 का चालक दल तुरंत दिल्ली वापस लौटा।


दरअसल, क्रू को विमान के कार्गो होल्ड में धुआं का संकेत दिखा। जिसके बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी, जिसके तुरंद बाद ही क्रू मेंबर को सेंसर ने कार्गो कम्पार्टमेंट में धुआं होने का संकेत दिया। ऐसे में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और फौरन प्रायोरिटी लैंडिंग क्लीयरेंस मांगी।

जांच में विमान में धुएं का संकेत मिला गलत
इसके बाद विमान को लैंड करते वक्त इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया। जहां सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतर गया। अधिकारी ने कहा, “27 नवंबर को दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान संख्या एआई2939 का संचालन करने वाले चालक दल ने कार्गो क्षेत्र में धुएं के संकेत के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया, जो बाद में विमान की पूरी एहतियाती जांच के बाद गलत पाया गया।”

Share:

  • अफ्रीकी देश गिनी-बिसाऊ में चुनाव के 3 दिन बाद तख्तापलट... सेना के हाथ में सत्ता, राष्ट्रपति गिरफ्तार

    Fri Nov 28 , 2025
    बिसाऊ। पश्चिम अफ्रीका (West Africa) के छोटे से देश गिनी-बिसाऊ (Guinea-Bissau) में रविवार को हुए राष्ट्रपति व संसदीय चुनाव (Presidential and Parliamentary elections) के महज तीन दिन बाद सेना ने तख्तापलट कर सत्ता अपने हाथ में ले ली। नवनिर्वाचित माने जा रहे राष्ट्रपति उमारो सिस्सोको एम्बालो (President Umaro Sissoko Embalo) को पद से हटा दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved