img-fluid

Delhi: CM अटैक केस में बड़ा खुलासा, चाकू लेकर आया था आरोपी राजेश, मौके पर पर बदला प्लान

August 25, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi ) की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) पर हमले की साजिश मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हमलावर राजेश (Attacker Rajesh) चाकू लेकर आया था, लेकिन ऐन वक्त पर सुरक्षा व्यवस्था को देखकर उसने इरादा बदल दिया. दिल्ली पुलिस ने राजेश के दोस्त और मामले में एक और आरोपी तहसीन को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी राजेश के दोस्त तहसीन सैय्यद को गुजरात के राजकोट से हिरासत में लेकर दिल्ली लाया गया और अब उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है. तहसीन पर आरोप है कि उसने हमले की योजना में राजेश की मदद की थी. पूछताछ में सामने आया है कि राजेश लगातार तहसीन से संपर्क में था और उसने उससे आर्थिक सहायता भी ली थी. तहसीन ने राजेश को ₹2000 ट्रांसफर किए थे, जिससे वह दिल्ली में रह सके.


पुलिस के अनुसार, राजेश मुख्यमंत्री आवास पर जाने से पहले सुप्रीम कोर्ट भी गया था. लेकिन वहां की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखकर वह वापस लौट आया और शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचा. सूत्रों का दावा है कि राजेश मुख्यमंत्री पर चाकू से हमला करने की योजना बना रहा था. लेकिन सुरक्षा को देखते हुए उसने सिविल लाइन्स इलाके में ही चाकू फेंक दिया।

अब तक इस मामले में दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. मुख्य आरोपी राजेश और उसका सहयोगी तहसीन. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने राजेश के पांच अन्य दोस्तों से भी पूछताछ की है. तहसीन से पूछताछ अभी जारी है और पुलिस इस साजिश के पीछे की पूरी योजना को उजागर करने में जुटी है।

Share:

  • लंदन में भारतीय रेस्टोरेंट में हुई आगजनी की घटना, 5 लोग बुरी तरह झुलसे, दो संदिग्ध गिरफ्तार

    Mon Aug 25 , 2025
    लंदन । ईस्ट लंदन (East London) के एक भारतीय रेस्टोरेंट (Indian Restaurant) में 22 अगस्त की रात को हुई आगजनी (Fire) के मामले में पुलिस ने 15 साल के एक लड़के और 54 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर आगजनी को अंजाम देने का संदेह है. इस घटना में पांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved