
नई दिल्ली । एनआईए(NIA) ने दिल्ली में लाल किला(Red Fort in Delhi) के पास हुए भीषण विस्फोट(massive explosion) के मामले में सह-साजिशकर्ता जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश (Jasir Bilal Wani alias Danish)को दबोचते हुए दूसरी गिरफ्तारी की है। दानिश ने दिल्ली धमाके में हमलावर डॉ.उमर उन नबी के साथ काम किया था। दानिश ने 10 नवंबर को हुए आतंकी हमले से पहले ड्रोन में बदलाव किया था और रॉकेट बनाने की भी कोशिश की थी। मंसूबा घातक हमास जैसे आतंकी हमलों को अंजाम देने की थी।
इजराइल पर ऐसा ही हुआ था अटैक
जांच से संकेत मिलता है कि आतंकियों की कोशिश 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमास के हमले जैसे हमले की थी। सनद रहे हमास ने भी इजराइल पर हमले के लिए बेहद शक्तिशानी ड्रोन का इस्तेमाल किया था।
भारी बम से लैस किया जाना था ड्रोन
एनडीटीवी इंडिया ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अनंतनाग के काजीगुंड का रहने वाले दानिश ने ड्रोन में बदलाव कर के उसको बड़ी बैटरियों से लैस कर रहा था ताकि उसमें कैमरों के साथ भारी बम भी लोड किया जा सके। एक सूत्र ने बताया कि दानिश को छोटे हथियारबंद ड्रोन बनाने का अनुभव है। ड्रोन को मॉडिफाई करके वह उसे बेहद शक्तिशाली और घातक बनाने में लगा था।
बड़ी संख्या में लोगों को मारने का प्लान
सूत्र ने बताया कि इस टेरर मॉड्यूल का प्लान बड़ी संख्या में लोगों की जान लेना था। व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के आतंकियों ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में बेहद घातक बम से लैस ड्रोन को भेजने की योजना बनाई थी। सूत्रों की मानें तो हमास जैसे समूहों ने अपने हमलों को अंजाम देने के लिए ऐसी ही रणनीतियां अपनाते रहे हैं। सीरिया में भी ऐसे हमलों का पैटर्न देखा गया है।
ड्रोन हमलों से निपटने की चुनौती
ऐसे में जब आम हो चुका है कि आतंकी घातक हमलों को अंजाम देने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर सकते हैं तो ऐसे खतरों से निपटने के लिए विभिन्न देशों ने अपनी तकनीकी क्षमता के आधार पर अलग-अलग स्तरों पर खुद को तैयार भी किया है।
रॉकेट बनाने का किया था प्रयास
वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दानिश ने ड्रोन मॉडिफिकेशंस के साथ ही रॉकेट बनाने की भी कोशिश करते हुए देश में भीषण आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए डॉ. उमर की तकनीकी मदद की थी। एनआईए की टीम ने दानिश को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। दानिश दिल्ली बम हमले का सक्रिय सह-साजिशकर्ता है। उसने आतंकी उमर उन नबी के साथ मिलकर काम किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved