
15 डॉक्टर गिरफ्तार, 56 से पूछताछ… 1 फरार
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में हुए कार बम धमाके ( bomb blast) के बाद से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) सहित देश के कई राज्यों में सघन छापामारी (raid) जारी है। अब तक 16 डॉक्टरों को गिरफ्तार कर 56 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। साथ ही कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। अब भी इस मामले में एक डॉक्टर की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि यह सभी आतंकी डॉक्टर 4 अक्टूबर को बम ब्लास्ट में मारे गए डॉक्टर अकील के निकाह में शामिल हुए थे और वहीं डॉ. शाहीन और मुजम्मिल की अगुआई में 30 से अधिक डॉक्टरों का एक समूह बना था और विवाह के दौरान ही देश में कई बड़े हमलों की साजिश रची गई थी।

200 से ज्यादा पॉवरफुल बम बनाने वाले थे
आतंकी डॉ. शाहीन व अन्य लोगों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार 350 किलो आरडीएक्स से 200 से अधिक पॉवरफुल बम बनाए जाने थे और मुंबई बम धमाकों की तर्ज पर देशभर में सीरियल बम धमाके की साजिश रची गई थी।
एक और डॉक्टर गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश के कानपुर से पुलिस ने डॉ. आरिफ को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी डॉ. परवेज अंसारी की निशानदेही पर की गई, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
धमाके के पहले मस्जिद गया था उमर
दिल्ली में कार बम धमाके से पहले आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद दिल्ली की पुरानी मस्जिद गया था। वहां वह लगभग 10 मिनट ठहरने के बाद वापस घटना स्थल पहुंचा। उसे लगातार अंकारा में रह रहे आतंकी हेंडलर कुकासा से धमाके के लिए दिशा-निर्देश दे रहा था।
अब भी घर की छतों से मिल रहे हैं मृतकों के शवों के अवशेष
दिल्ली में 10 नवंबर की शाम को लाल किले के निकट हुआ कार बम धमाका इतना जबरदस्त था कि अब भी कई स्थानों पर इंसानी मांस के टुकड़े मिल रहे हैं। आज सुबह एनआईए के अधिकारी आसपास की छतों के ऊपर पहुंचे तो छतों पर इंसानी मांस के टुकड़े नजर आए, जिन्हें एकत्रित कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
मुजम्मिल और उमर की डायरी से खुले राज
जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे छापों के दौरान आतंकी डॉ. मुजम्मिल और डॉ. उमर के घर से मिली डायरी में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मुजम्मिल की डायरी से फरीदाबाद के 25 लोगों के नाम उजागर हुए हैं। साथ ही उमर की डायरी से भी कई साजिशकर्ताओं के नाम सामने आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved