img-fluid

दिल्ली चुनाव से पहले BJP नेता प्रवेश वर्मा का दावा, कहा- अपनी सीट बदल सकते हैं अरविंद केजरीवाल

December 28, 2024

नई दिल्‍ली । भाजपा नेता (BJP leader) और पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने शुक्रवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सीट बदल सकते हैं और नई दिल्ली सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. केजरीवाल 2013 से नई दिल्ली सीट से विधायक हैं और लगातार चौथी बार इस सीट से आप के उम्मीदवार हैं. हालांकि प्रवेश वर्मा के पोस्ट पर आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.


दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे वर्मा ने दावा किया है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सूत्रों ने मुझे बताया है कि अरविंद केजरीवाल अपनी सीट बदल सकते हैं. मैं बस केजरीवाल जी से कहना चाहता हूं कि कृपया नई दिल्ली विधानसभा सीट से भागें नहीं. लोकतांत्रिक गरिमा के साथ चुनाव लड़ें.”

बता दें कि केजरीवाल ने गुरुवार को वर्मा पर नई दिल्ली में महिलाओं को 1,100 रुपये बांटने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पिता को उनके जैसे देशद्रोही बेटे के लिए शर्म आती. आप ने वर्मा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि चुनाव से पहले केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में नकदी बांटी जा रही थी. पार्टी ने मांग की है कि एजेंसी वर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करे.

इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा है कि यह पैसा उनके पिता साहिब सिंह वर्मा द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वाभिमान द्वारा महिलाओं को दिया गया था. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने तक वह जरूरतमंद महिलाओं की मदद करते रहेंगे.

गौरतलब है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी में होने हैं. कांग्रेस ने नई दिल्ली से तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है.

Share:

  • गुणवत्ता पर खरी नहीं उतरीं 111 दवाएं, कानूनी कार्रवाई शुरू करेगा स्वास्थ्य मंत्रालय

    Sat Dec 28 , 2024
    नई दिल्ली. दवाओं (Drugs) की गुणवत्ता की जांच (Quality check) के अभियान में नवंबर में 111 दवाएं (111 medicines ) मानकों (Standards) पर खरी नहीं पाई गईं। जांच में दो दवाएं नकली (Fake) मिलीं, जिनके उत्पादकों का कुछ पता नहीं है। इनके नमूने बिहार और गाजियाबाद से लिए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अब इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved