
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि अस्पतालों में बैड की कोई कमी नहीं है. हमारी कोशिश है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को बैड मिले. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 5,000 बैड खाली हैं. इसलिए एक ही अस्पताल में भर्ती होने को लेकर जिद न करें.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 5 हजार बैड फिलहाल खाली है और हम ऑक्सीजन बैड्स की संख्या भी बढ़ा रहे हैं, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है. केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि बड़े पैमाने पर बेड उपलब्ध कराने के लिए प्रयास जारी हैं.
इस बाच, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है. वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होगा और सोमवार की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी सेवाओं को इजाजत होगी.
इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि दिल्ली में मॉल, जिम, स्पा, सभागार वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे. सिनेमाघरों का संचालन केवल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ होगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शादी समारोहों में शामिल होने वाले लोगों को ई-पास दिया जाएगा ताकि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान उन्हें आने-जाने में आसानी हो और किसी बाधा का सामना न करना पड़े.
वहीं इस दौरान दिल्ली सरकार ने साफ कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जाएगा. किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम ने कहा कि आज जिन प्रतिबंधों की घोषणा की गई है. वो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी हैं.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved