img-fluid

दिल्ली हाईकोर्ट बोला-ऐसा लगता है केंद्र सरकार चाहती है लोग मरते रहें

April 28, 2021

नई दिल्ली। कोरोना संकट (Corona Crisis) को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने एक बार फिर सख्त टिप्पणी की है। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने बुधवार को कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्र चाहता है कि लोग मरते रहें क्योंकि कोविड-19 (Covid-19)के उपचार में रेमडेसिविर(Remdesivir) के इस्तेमाल को लेकर नए प्रोटोकॉल (New Protocal) के मुताबिक केवल ऑक्‍सीजन पर आश्रित मरीजों को ही यह दवा दी जा सकती है।



न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह (Justice Pratibha M. Singh) ने केंद्र सरकार से कहा कि यह गलत है। ऐसा लगता है दिमाग का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं हुआ है। अब जिनके पास ऑक्सीजन की सुविधा नहीं है उन्हें रेमडेसिविर दवा नहीं मिलेगी। ऐसा प्रतीत होता है कि आप चाहते हैं लोग मरते रहें।
उच्च न्यायालय ने कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र ने रेमडेसिविर की कमी की भरपाई के लिए प्रोटोकॉल ही बदल दिया है। अदालत ने कहा कि यह सरासर कुप्रबंधन है। अदालत कोविड-19 से संक्रमित एक वकील की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। उन्हें रेमडेसिविर की छह खुराकों में केवल तीन खुराकें ही मिल पाई थीं। अदालत के हस्तक्षेप के कारण वकील को मंगलवार (27 अप्रैल) रात बाकी खुराक मिल सकी।
इससे पहले भी दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार पर सख्त टिप्पणी की थी। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए केजरीवाल सरकार से कहा था कि ऐसा लगता है कि आपका सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट से लेकर देश के कई उच्च न्यायालयों ने कोरोना के बढ़ते मामलों और सरकारों की ओर से तय किए गए कोविड प्रोटोकॉल के पालन, ऑक्सीजन की कमी और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर कड़ी टिप्पणियां की हैं।

Share:

  • इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 12608 हुए, नए 1789

    Thu Apr 29 , 2021
    इंदौर। 28 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1789 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10355 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7198 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8433 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 109029 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved