img-fluid

दिल्‍ली : कोरोना टेस्ट करवाने की बात पर शख्‍स ने किया चाकू से हमला, मामला दर्ज

December 26, 2021

नई दिल्‍ली । साउथ ईस्ट दिल्ली (South East Delhi) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस के एक वॉलेंटियर ने एक शख्स से कोरोना टेस्ट (corona test) करवाने के लिए कहा तो उस पर चाकू से हमला (knife attack) कर दिया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 25 दिसंबर की सुबह 10 बजे गोविंदपुरी थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि एक पब्लिक पर्सनल और एक सिविल डिफेंस स्टाफ के बीच झगड़ा हो गया है. इसमें सिविल डिफेंस स्टाफ घायल है. इसके बाद पुलिस तुगलकाबाद के डिस्पेंसरी में पहुंची, जहां वारदात हुई थी. डिस्पेंसरी में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर 26 साल का विपिन शर्मा घायल था. विपिन को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.


पुलिस ने मौके से 21 साल के ओसामा राजा को पकड़ लिया. ओसामा ने विपिन को चाकू मारा था. वह वहां से फरार होने की कोशिश कर रहा था. ओसामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया है.

सब्जी काटने वाले चाकू से किया था हमला
पुलिस ने विपिन के बयान के बाद आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच में पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी ओसामा राजा तुगलकाबाद के जगदम्बा डिस्पेंसरी में गया था, जहां पीड़ित सिविल डिफेंस स्टाफ विपिन ने उससे कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा था. इसी बात से आगबबूला होकर ओसामा सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आया और पीड़ित पर हमला कर दिया.

Share:

  • अंतरिक्ष पहुंचा युवराज का बल्ला, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

    Sun Dec 26 , 2021
    नई दिल्ली । भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का ऐतिहासिक बल्ला (bat) अंतरिक्ष में भेजे जाने वाला अब तक का पहला बल्ला बन गया है. युवराज के उस बल्ले को पृथ्वी से अंतरिक्ष (Space) में भेजा गया, जिसका इस्तेमाल उन्होंने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 2003 के वनडे मैच में अपना पहला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved