
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आतंक के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्पेशल सेल ने 3 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े टेररिस्ट शहजाद भट्टी के संपर्क में ये सभी आतंकी थे. स्पेशल सेल से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सभी आतंकी उत्तर भारत के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये गिरफ्तारियां मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश से हुई हैं.
ये भी आतंकी ISI से जुड़े आतंकी शहजाद भट्टी के नेटवर्क से संपर्क में थे. स्पेशल सेल काफी समय से इनके नेटवर्क पर नज़र रख रही थी. फिलहाल सभी संदिग्धों से पूछताछ जारी है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेंटर में आज रविवार (30 नवंबर) को शाम 4 बजे एडिशनल सीपी/स्पेशल सेल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस ऑपरेशन को लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी. स्पेशल सेल ने शहजाद भट्टी के नेतृत्व वाले एक अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved