img-fluid

पांच दिन बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, ठंड की वजह से सरकार का फैसला

January 07, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के स्कूल पांच दिन और बंद रहेंगे. रविवार को इस संबंध में दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी (Education Minister Atishi) ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नर्सरी से कक्षा पांच (nursery to class five) तक के सभी स्कूलों में छुट्टियां (Holidays) पांच दिन के लिए बढ़ाई गई हैं. दिल्ली के स्कूलों में पहले से ही सर्दी की छुट्टियां चल रही थीं. इससे पहले शनिवार को दिल्ली सरकार ने इन छुट्टियों को 10 जनवरी तक बढ़ाने का ऐलान किया था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद इस आदेश को वापस ले लिया.

वहीं रविवार की सुबह शिक्षा मंत्री आतिशी ने नए सिरे से छुट्टियों का ऐलान किया है. मंत्री आतिशी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे मौसम में बच्चों का घर से निकलना खतरनाक हो सकता है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में छुट्टियां पांच दिन तक बढ़़ाने का फैसला किया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों और शिक्षा अधिकारियों को सर्कलुर भेज दिया गया है.


दिल्ली के स्कूलों में पहले से ही छुट्टी चल रही थी और सोमवार को सभी स्कूलों को खुलना था. इसी बीच सरकार के नए फैसले से स्कूलों के खुलने का समय पांच दिन और बढ़ गया है.बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली सरकार ने कहा था कि सर्दी के चलते स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई जा रही हैं.हालांकि थोड़ी ही देर बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया. कहा गया कि जल्द ही इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से फ्रेश सर्कुलर जारी होगा. अब शिक्षा विभाग की ओर से सर्कुलर जारी होने के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी ने खुद भी सोशल मीडिया पर इसका ऐलान कर दिया है.

Share:

  • अस्पताल में क्यों छिपाकर भर्ती हुए अमेरिका के रक्षा सचिव... बताई वजह

    Sun Jan 7 , 2024
    नई दिल्ली: अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Secretary of Defense Lloyd Austin) अस्पताल (Hospital) में भर्ती है. 70 साल के लॉयड ऑस्टिन नए साल के दिन वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है. शनिवार को ऑस्टिन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वो स्वास्थ्य संबंधी (health related) परेशानियों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved