img-fluid

Delhi: कार ब्‍लास्‍ट के बाद आज बंद रहेगा लाल किला मेट्रो स्टेशन, अमित शाह लेंगे हाईलेबल मीटिंग

November 11, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi )के ऐतिहासिक लाल किले(Red Fort) के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट(explosion) ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया।शाम 6 बजकर 52 मिनट पर लालकिले के पास एक कार में धमाका हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक दिल्ली और एक यूपी के अमरोहा का रहने वाला है। यह धमाका, लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के बाहर आई-20 कार में हुआ। इस धमाके ने न केवल आसपास के बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच एजेंसियां सभी एंगल से पड़ताल कर रही हैं। दिल्ली धमाके से जुड़े सभी बड़े अपडेट जानने के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ।


दिल्ली का लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद: DMRC

DMRC ने सुरक्षा कारणों से आज लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद किया है। बाकी सभी स्टेशन सामान्य रूप से चालू हैं।

दिल्ली धमाके पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान

दिल्ली धमाके पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा “देश में सबसे अजीबोगरीब चीजों में से एक यह है कि जब भी विस्फोट हुए हैं, वे कट्टरपंथी धार्मिक विचारधारा वाले लोगों द्वारा किए गए हैं और हमेशा भारत और सनातन को निशाना बनाया गया है। कल जो हुआ वह बेहद निंदनीय और अमानवीय है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जिनकी देह पूर्ण हुई है, उन्हें वह अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं… अब सनातनियों को कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों पर नियंत्रण करने के लिए एकजुट होना होगा। आप भारतीयों और सनातनियों को कितना भी डरा दो, हम न डरेंगे, न रुकेंगे और न झुकेंगे। इस देश में जब तक भारतीयों और सनातनियों की एकता नहीं हो जाती, हम पदयात्राएं करते रहेंगे”

दिल्ली धमाके पर क्या बोले डीसीपी?

दिल्ली विस्फोट पर डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा, “विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है, हम इस समय हर डिटेल्स शेयर नहीं कर सकते। निष्कर्ष निकलने के बाद हम सूचित करेंगे।”

अस्पताल पहुंचे दिल्ली धमाके के पीड़ितों के परिजन

कल लाल किले के पास हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजन अपने प्रियजनों के निधन पर शोक मना रहे हैं। विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई। लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) शवगृह के बाहर के दृश्य।

बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हुआ ब्लास्ट वाली कार

दिल्ली के लालकिले के पास जिस i20 कार में धमाका हुआ उसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। ये कार दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से दाखिल हुई थी। बदरपुर बॉर्डर दिल्ली और हरियाणा को जोड़ता है। पुलिस इस कार की सीसीटीवी मैपिंग कर रही है।

फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे

FSL ने कहा है कि घटना स्थल से सैंपल लैब ले जाए जाएंगे और जांच के बाद ही विस्फोट की प्रकृति के बारे में कोई सुराग मिल पाएगा। एफएसएल अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने कहा, “सैंपल लैब में ले जाए जाएंगे और उसके बाद ही हम कोई पुष्टि कर पाएंगे…जाँच के बाद ही सब कुछ पता चलेगा।”

दिल्ली ब्लास्ट मामसे में दो लोग हिरासत में

लालकिला विस्फोट के मामले में कम से कम दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। सलमान और देवेंद्र नाम के इन दोनों लोगों के पास पहले वह हुंडई i20 कार थी जिसमें सोमवार को दिल्ली के चांदनी चौक में विस्फोट हुआ था। पुलिस ने सोमवार रात बताया कि आगे के सुराग जुटाने के लिए कार की बिक्री का विस्तृत इतिहास खंगाला जा रहा है।

घटना स्थल पर जांच एजेंसियां मौजूद

आज सुबह उस जगह से ताजा तस्वीरें सामने आईं जहां कल शाम लगभग 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई। एफएसएल और सुरक्षाकर्मियों की एक टीम यहां मौजूद है।

CCTV में पार्किंग से निकलती दिखी संदिग्ध कार

दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, “दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग एरिया में प्रवेश करती और बाहर निकलती दिखाई दे रही है। फुटेज से संकेत मिलता है कि उस समय संदिग्ध अकेला था। जांचकर्ता अब दरियागंज की ओर जाने वाले मार्ग का पता लगा रहे हैं, जबकि वाहन की पूरी गतिविधि का पता लगाने के लिए आस-पास के टोल प्लाजा के फुटेज सहित 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप की जांच की जा रही है।

जबरदस्त था धमाका

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई मीटर दूर खड़े वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ये तक कहा कि उन्हें आईटीओ के पास तक इसकी गूंज सुनाई दी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारण लगी आग पर देर शाम 7:29 बजे तक काबू पा लिया गया। आग में छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटोरिक्शा जलकर खाक हो गए। धमाके से सहमे चांदनी चौक के दुकानदारों ने तुरंत दुकानें बंद कर दीं।

मानव अंग बिखरे हुए थे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद वहां चारों तरफ मानव अंग बिखरे हुए थे। सबसे पहले स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े। मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया, हमने सड़क पर किसी का हाथ पड़ा हुआ देखा। हम बहुत बुरी तरह घबरा गए। मैंने जो मंजर देखा उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

गृहमंत्री अमित शाह भी घटना स्थल पर पहुंचे थे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रात करीब साढ़े नौ बजे घायलों का हाल जानने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद वह घटनास्थल भी गए। उन्होंने कहा कि सभी संभावनाओं को देखते हुए जांच की जाएगी। गृह मंत्री ने मंगलवार को अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से घटनाक्रम पर चर्चा की।

हर एंगल से हो रही जांच

यह घटना आतंकी हमला थी या महज दुर्घटना, खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। हालांकि, हर कोण से मामले की जांच की जा रही है। एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची हैं।

कार में थे तीन लोग सवार

पुलिस के अनुसार, यह कार धीमी गति से चल रही थी और इसमें संभवत: तीन लोग सवार थे। खबर लिखे जाने तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास मौजूद कई लोगों के चीथड़े उड़ गए। कई वाहनों में आग लग गई और पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

Share:

  • इंदौर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मैराथन शुरू

    Tue Nov 11 , 2025
    इंदौर. इंदौर (Indore) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) मैराथन (Marathon) का जस्टिस सबोद अभ्यंकर, जस्टिस विजय कुमार शुक्ला, जिला प्रधान न्यायाधीश श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने मैराथन का शुभारंभ किया।
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved