img-fluid

शहर में डेंगू पीडि़त 1000 पार को तैयार

November 19, 2021

अब तक डेंगू मरीज 979
बढ़ती ठंड के बावजूद लगातार डंक मार रहा है डेंगू

इंदौर। डेंगू बुखार (dengue fever) के मामले में इस बार डाक्टरों व स्वास्थ्य विभाग (doctors and health department)की मेडिकल रिसर्च थ्योरी (medical research theory) पूरी तरह फेल साबित होती नजर आ रही है । नवम्बर माह में जिस तेजी से ठंड बढ़ रही है उसी तेजी से डेंगू पीडि़तों (dengue victims) की संख्या ज्यादा बढ़ती है । स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का दावा है कि पिछले पांच साल के आंकड़े प्रमाण हैं कि अक्टूबर माह में जैसे ही ठंड बढऩे लगती थी वैसे-वैसे डेंगू का वायरस दम तोडऩे लगता था। नवम्बर माह तक मरीजों की संख्या दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाती थी। मगर इस बार डेंगू पीडि़तों की संख्या 1000 पार करती नजर आ रही है।


कल मेडिकल जांच रिपोर्ट (medical examination report) के अनुसार डेंगू के 22 नए मरीज सामने आए हैं। इस तरह डेंगू मरीजों (dengue victims) की संख्या 979 हो चुकी है जो 1000 के आंकड़े से 21 कम हंै। जिस तेजी से डेंगू के नए मरीज मिल रहे हंै उससे लगता है कि आज या कल तक डेंगू पीडि़तों (dengue victims) का आंकड़ा 1000 पार हो जाएगा। डेंगू के डंक के कहर के आगे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के सारे जतन, सारे दावे और सारे अनुमान फेल हो चुके हैं।
ठंड के दौरान अब तक 330 नए मरीज
कल मिले नए मरीजों में 13 मेल, 9 फीमेल मरीज हैं। इनमें बच्चों की संख्या 3 है। पिछले माह 18 अक्टूबर को डेंगू मरीजों (dengue victims) की संख्या 649 थी तो कल 18 नवम्बर को 979 हो चुकी है, यानी ठंड बढऩे के बावजूद 1 माह में 330 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 1 नवम्बर से 18 नवम्बर तक 185 मरीज बढ़ गए हैं। इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की मेडिकल थ्योरी को पूरी तरह फेल कर दिया है कि ठंड बढ़ते ही डेंगू खत्म होने के कगार पर पहुंच जाता है। इस बार 15 जून 2021 से अभी तक 244 बच्चे डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 382 महिला व 597 पुरुष डेंगू का शिकार बन चुके हैं।
एमवाय में 400 से ज्यादा डेंगू पीडि़त भर्ती



एमवाय अस्पताल अधीक्षक पीएस ठाकुर (MY Hospital Superintendent PS Thakur) के अनुसार सितम्बर माह से अभी तक एमवाय में भर्ती होने वाले डेंगू मरीजों (dengue victims) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । अब तक 400 से ज्यादा मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा चुका है । इनमेें से 326 मरीजों को छोड़ कर बाकी मरीज इंदौर से बाहर से इलाज कराने आए थे । इलाज के दौरान लगभग 300 मरीजों को प्लेट्लेट्स दिया गया । वहीं चाचा नेहरू अस्पताल में सितम्बर से अभी तक 75 से ज्यादा डेंगू पीडि़त बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा चुका है।

Share:

  • सेटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा, चीन ने भूटान इलाके में डोकलाम के पास बसाए चार नए गांव

    Fri Nov 19 , 2021
    नई दिल्ली । पूर्वी लद्दाख में बुरी तरह चोट खाने से बौखलाया चीन (China) अब एलएसी (LAC) के दूसरे इलाकों में अपने पांव फैलाने में जुट गया है। चीन की गतिविधियां अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ डोकलाम और भूटान में भी बढ़ रही हैं। सेटेलाइट तस्वीरों (satellite photos) से खुलासा हुआ है कि चीन ने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved