img-fluid

जितना जो शोर मचा, उतना कुछ नहीं… स्वतंत्र देव बोले- विधायक मंत्री के पास ही तो जाएंगे

January 31, 2026

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में काफिला रोके जाने के मामले में बीजेपी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विधायक बृजभूषण राजपूत रोड की बजाय सर्किट हाउस में मिल लेते. उन्होंने कहा कि मैंने कई प्रधानों के साथ मीटिंग की. मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में पहले पानी नहीं मिलता था, आज हर घर तक पानी पहुंचा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विधायक का काम भी जनता की सेवा करना है.

उन्होंने कहा कि इतना जो शोर मचा है उतना कुछ है नहीं. विधायक मंत्री के पास नहीं जाएंगे तो किसके पास जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये संज्ञान हमें लखनऊ में मिलकर दे देते, ये सड़क का मामला नहीं था. दरअसल, शुक्रवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को विधायक बृजभूषण सिंह ने रोक लिया और उन्हें जिला कलेक्ट्रेट ले गए. विधायक ने मंत्री पर आरोप लगाया था कि यहां बहुत सारे काम पूरे नहीं हुए हैं. इस घटना से कलेक्ट्रेट परिसर में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई.

महोबा में मंत्री विधायक विवाद में पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने कहा कि स्वतंत्र देव बृजभूषण राजपूत के बड़े भाई हैं. बीजेपी में ना कोई झगड़ा है ना ही कोई विवाद है. उन्होंने कहा कि अधिकारी जो गुमराह कर रहे हैं सिर्फ वह सच्चाई बताई गई है. हम जनता के नौकर हैं जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है बृजभूषण ने सिर्फ वही किया है. गंगा चरण राजपूत ने बड़ा दावा किया स्थलीय हकीकत कागजों में कुछ और और हकीकत में कुछ और है. पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत है विधायक ब्रजभूषण राजपूत के पिता हैं.


  • जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महोबा में थे. जब वह कार्यक्रम से निकल रहे थे, तो चरखारी से बीजेपी विधायक बृजभूषण सिंह ने उन्हें रोका और मंत्री से उन गांवों के सरपंचों से मिलने का आग्रह किया, जहां जल जीवन मिशन के तहत पानी की सप्लाई सुनिश्चित नहीं की गई थी. इस अनुरोध के कारण मंत्री के पर्सनल असिस्टेंट और विधायक के बीच तीखी बहस हुई. इस टकराव के बाद, दोनों बीजेपी नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जिससे वहां तनावपूर्ण स्थिति बन गई. अधिकारियों ने लोगों को अंदर आने से रोकने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेड लगा दिए हैं.

    विधायक बृजभूषण ने कहा कि हर घर नल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी पहल है और इसे ठीक से लागू किया जाना चाहिए. इसके सही क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए, मैं सभी आवश्यक कदम उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है और मैं उनके मुद्दों के लिए लड़ता रहूंगा. नमामि गंगे योजना अधर में लटकी हुई लगती है और कई गांवों की सड़कें खोद दी गई हैं. इससे पाइपलाइनों से पानी लीक होने के कारण और भी असुविधा हो रही है. हमने मंत्री को इन गंभीर मुद्दों से अवगत कराया और तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया.

    Share:

  • बजट 2026 में आम आदमी को राहत की आस, टैक्स और रोजगार पर नजर

    Sat Jan 31 , 2026
    नई दिल्ली: केंद्रीय बजट 2026 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, देश के अर्थशास्त्री सरकार की संभावित प्राथमिकताओं को लेकर अपनी राय रख रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार बजट में रोजगार सृजन, कृषि विकास, MSME, इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन इकॉनमी पर खास जोर देखने को मिल सकता है. आम आदमी को भी टैक्स, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved