बड़ी खबर

लोकतंत्र को खत्म करना ही ईडी का काम बन गया है – जयराम रमेश और पवन खेड़ा


रायपुर । छत्तीसगढ़ में (In Chhattisgadh) कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर (At the Places of Congress Leaders) छापेमारी के बाद (After the Raid) कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश और पवन खेड़ा (Jairam Ramesh and Pawan Kheda) ने आरोप लगाया कि (Alleged that) अब लोकतंत्र को खत्म करना (Now Destroying Democracy) ही ईडी का काम बन गया है (Has Become ED’s Job) । पार्टी ने ईडी को चेतावनी दी कि ‘कांग्रेस की शालीनता को उसकी कमजोरी न समझा जाए ।’


जयराम रमेश के साथ सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा, “कुछ राज्यों में हमारी भी सरकारें हैं, कुछ राज्यों में सरकारें बनने जा रही हैं और मौसम बदल रहा है…2024 भी आ रहा है।” उन्होंने कहा, “मैं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को एक सुझाव देना चाहता हूं, जो सरकार के हाथों में उपकरण बन गए हैं, कि समय तेजी से बदलता है।” अधिकारियों और भाजपा को चेतावनी देते हुए खेड़ा ने कहा, “राज्यों में हमारी सरकारें हैं.. हम भी कुछ कर सकते हैं, लेकिन हमारी शालीनता को कमजोरी नहीं समझा जाए।”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी इन हथकंडों के आगे नहीं झुकेगी और अधिवेशन अपने कार्यक्रम के अनुसार चलेगा। रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन से तीन दिन पहले ईडी ने सोमवार को कोयला खनन मामले में छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर छापेमारी की। एक सूत्र ने बताया कि सभी ठिकाने कांग्रेस के विभिन्न नेताओं के हैं। सूत्र ने कहा, “राज्य पार्टी कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, राज्य पीआरओ आरपी सिंह, गिरीश देवांगन, विनोद तिवारी और श्रम समिति के अध्यक्ष सुशील सनी अग्रवाल के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।”

Share:

Next Post

राष्ट्रीय लोक जनता दल के गठन की घोषणा कर दी उपेंद्र कुशवाहा ने

Mon Feb 20 , 2023
पटना । पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सोमवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) से नाता तोड़ कर (Breaking up) नई पार्टी (New Party) राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal) के गठन की घोषणा कर दी (Announced the Formation) । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनता दल जननायक […]