img-fluid

Devoleena Bhattacharjee के बेघर होने का ऐसा पढ़ा Eijaz Khan पर असर

February 13, 2021

नई दिल्ली। टीवी की दुनिया के सबसे कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) का फिनाले नजदीक आ चुका है। फैंस को अब हर दिन इस शो के एक-एक बदलाव की जानकारी रोमांचित कर रही है। वहीं अब फिनाले के दरवाजे तक पहुंचकर शो की दमदार कंटेस्टेंट मानी जा रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को बेघर कर दिया गया है। लेकिन इसके साथ ही एजाज खान (Eijaz Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।


‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) इस समय अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है, हर दिन मेकर्स इस शो के दर्शकों के लिए सरप्राइज देते जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर जानकारी सामने आई है कि बीती रात ही देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को शो से अलविदा कर दिया गया है। द खबरी ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है कि अब देवोलीना भट्टाचार्जी बेघर हो गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

जब यह पता लग ही गया है कि देवोलीना भट्टाचार्जी को शो से निकाला जा चुका है तो यह भी साफ है कि अब एजाज खान (Eijaz Khan) दोबारा इस शो में नहीं आ पाएंगे। एजाज खान ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग करने के लिए ही इस शो से छुट्टी ली थी और उनकी जगह शो में देवोलीना भट्टाचार्जी को एंट्री दी गई थी।


अब टिकट टू फिनाले का दौर जारी है ऐसे में इस हफ्ते इविक्शन के लिए कुल 6 लोग नॉमिनेट हुए थे। बेघर होने के लिए नॉमिनेट होने वाले की इस लिस्ट में देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली, राखी सावंत, अली गोनी के नाम भी शामिल हैं। वोटिंग ट्रेंड्स की बात की जाए तो इसमें राखी सावंत और निक्की तम्बोली पर सबसे ज्यादा खतरा नजर आ रहा था, लेकिन दोनों ही फाइनलिस्ट बन चुकी हैं।

‘बिग बॉस 14’ का फिनाले 21 फरवरी रविवार के दिन होने जा रहा है। बिग बॉस का फिनाले (9 Days To Bigg Boss Finale) नजदीक है, हम आपको हर दिन देंगे घर के अंदर की हर अपडेट। बिग बॉस के फिनाले को बचे हैं नौ दिन ऐसे में क्या है बिग बॉस का गेम और कैसा रहेगा कंटेस्टेंट्स का रुख जानिए सिर्फ यहां।

Share:

  • INDORE : संभागायुक्त व कलेक्टर ने भी लगवाया वैक्सीन

    Sat Feb 13 , 2021
    इंदौर। कोरोना काल में दिन-रात की कड़ी मेहनत कर प्रशासन में लौह पुरुष की छवि बना चुके कलेक्टर मनीष सिंह (Manish Singh)  ने आज टीकाकरण कराया। वहीं संभागायुक्त पवन शर्मा (Dr. Pawan Sharma) भी वैक्सीनेशन कराया। बताया जाता है कि कलेक्टर (Collector) पिछले सप्ताह वायरल फीवर के कारण वे टीकाकरण नहीं करा सके थे। कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved