
संत नगर। बजरंग सेना समिति द्वारा रविवार को संत हिरदाराम साहिब की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर पर संत की कुटिया के सामने जरुरतमंदो को सर्दी से बचने के लिए ऊनी टोपे वितरित किए गए। बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने कहा कि अगर प्रभु परमात्मा को पाना है तो जरुरतमंदो, दीन-दुखियों एवं असहाय की सेवा में लगे रहे तभी प्रभु परमात्मा को पाया जा सकता है। स्वामी हिरदाराम साहिब जी भी यही कहते थे मेरे यहा मत आओ, अगर मुझे पाना है तो पहले दीन-दुखियो की सेवा करों। मैं दीन-दुखियो में वास करता हूं। अगर हम संतों के बताए मार्ग पर चलेगें तो हमारा जीवन सुखमय रहेगा एवं हमारी पीढी भी उसी मार्ग पर चलेगी। इस अवसर पर संतोष जेठानी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, महासचिव देवेन्द्र जैन, सचिव राजेश केवलानी, विनोद चांदनी उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved