
धार । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) के एक स्कूल (School) से लेडी टीचर (Lady Teacher) द्वारा शराब पीकर (drinking alcohol) तमाशा करने का वीडियो सामने आया है। स्टाफ द्वारा शिकायत करने की बात पर लेडी टीचर भड़क उठी। उसने लड़खड़ाते हुए कहा- ये स्कूल मेरा है। तुमने बोला तो मैं 12 बजा दूंगी। सोशल मीडिया पर फैल रही वीडियो में, लेडी टीचर हाथ जोड़ते हुए भी देखी जा सकती हैं। वहीं हड़काते हुए ये भी कहती हैं कि मेरे सामने ज्यादा नाटक मत करना।
नशे में धुत लेडी टीचर का यह वीडियो 23 जून का बताया जा रहा है। पूरा मामला धार जिले के मनावर का है। महिला टीचर का नाम कविता कवचे है। वह सिंघाना गांव के प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका हैं। महिला टीचर के शराब पीकर स्कूल में आने की शिकायत प्रभारी प्राचार्य जुवान सिंह बघेल द्वारा की गई है।
वीडियो बना रहा शख्स पूछता है कि तुम स्कूल में दारू क्यों पीती हो, तो महिला टीचर हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती दिखती है। फिर पास खड़ा शख्स एक कार्ड दिखाते हुए कहता है, देखो मैं रिपोर्टर हूं। इस पर लेडी टीचर कहती है- मुझे नहीं देखना तुम्हारा कुछ भी। वीडियो बना रहा शख्स कहता है कि अगली बार भी मैंने इन्हें माफ किया था, तब इन्होंने गेट बंद करके थैली खोलकर गिलास में शराब डाल ली थी।
अन्य महिला टीचर ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि कविता मैम ने शराब पी रखी है, तो पहले तो हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उल्टा वहां मौजूद स्टाफ के लोगों को हड़काना शुरू कर दिया। नशे में धुत लेडी टीचर ने लड़खड़ाते हुए अंदाज में कहा- ये स्कूल मेरा है। तुमने अगर कुछ भी बोला तो मैं 12 बजा दूंगी। मेरे सामने ज्यादा नाटक मत करना।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved