धर्मशाला। मौसम के एक बार फिर से करवट लेने से कांगड़ा घाटी (Kangra Valley) में बुधवार को झमाझम बारिश के साथ तेज हवा और ओले भी गिरने से पारा लुढ़क गया है। मौसम के इस मिजाज से मई माह में भी दिसम्बर की सर्दी का अहसास होने लगा है। बुधवार सुबह मौसम साफ था लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल घिर आए और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरु हो गई। इस दौरान तेज आंधी व तूफान के बीच ओलावृष्टि भी हुई। आंधी के चलते कई घरों की छतें भी उड़ गई। धर्मशाला, नगरोटा, पालमपुर, पंचरुखी, कांगड़ा आदि क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है। पहाड़ों की चोटियों पर हल्का हिमपात होने से मौसम ठंडा हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved