• img-fluid

    धर्मेंद्र पर एक्ट्रेस से फ्लर्ट करना पड़ा भारी, आव देखा ना ताव…जड़ दिया थप्पड़, बहन बनाने पर सुलझा मामला

  • November 26, 2023

    मुंबई । बॉलीवुड (Bollywood)में 60-70 के दशक में एक स्टार (star)का ऐसा क्रेज था कि लड़कियां (girls)इनकी एक झलक के लिए इनकी गाड़ी के पीछे दौड़ लगा देती थीं. ये स्टार थे धर्मेंद्र, जो अपने समय के टॉप स्टार थे, फिल्में हिट होने के लिए जिनका नाम ही काफी था. लेकिन, अपनी फिल्मों के साथ ही धर्मेंद्र अपने गुस्से के लिए भी काफी चर्चित थे. कई एक्टर्स को उनके गुस्से का सामना भी करना पड़ा था. इसके अलावा हेमा मालिनी के साथ उनकी लव स्टोरी के भी कम चर्चे नहीं थे. शादीशुदा धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी की तो हर तरफ हलचल पैदा हो गई. लेकिन, एक बार धर्मेंद्र को एक एक्ट्रेस से फ्लर्ट करना काफी भारी पड़ गया था. इस एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र को थप्पड़ तक जड़ दिया था.


    अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो एक्ट्रेस कौन थी, जिसने धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार पर हाथ उठाने की गुस्ताखी कर दी. तो चलिए हम आपको बता देते हैं, ये एक्ट्रेस थीं तनुजा. जी हां, काजोल की मां और 60-70 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से एक तनुजा. तनुजा ने हाथी मेरे साथी, दो चोर, जेवेल थीफ, मेरे जीवन साथी जैसी सुपरहिट फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. लेकिन, इसके बाद भी उन्होंने कभी अपने करियर में दूसरी अभिनेत्रियों को कभी कॉम्पटीशन नहीं समझा. क्योंकि, उनके लिए सब उनके दोस्त थे. लेकिन, ऐसा क्या हुआ कि तनुजा ने धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार पर हाथ उठा दिया.

    इस घटना के बारे में खुद तनुजा ने खुलासा किया था. दरअसल, धर्मेंद्र और प्रकाश कौर (धर्मेंद्र की पत्नी) से तनुजा की अच्छी दोस्ती थी. लेकिन, जब एक्टर ने मजाक-मजाक में उनके साथ फ्लर्ट करने की तो तनुजा ने पहले तो उन्हें थप्पड़ मार दिया, फिर उनकी कलाई पर राखी बांधकर उन्हें अपना भाई ही बना लिया. तनुजा ने धर्मेंद्र के साथ ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘चांद और सूरज’ और ‘इज्जत’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

    तनुजा ने इस किस्से को याद करते हुए कहा था- ‘हम दुलाल गुहा की चांद और सूरज की शूटिंग कर रहे थे. धरम और मैं अच्छे ड्रिंकिंग बडीज थे और साथ में खूब मस्ती करते थे. उन्होंने मुझे अपनी पत्नी प्रकाश कौर से खुद ही मिलाया था. सनी तो तब सिर्फ पांच साल के ही थे और बेटी कुछ महीने की ही थी. एक दिन जब उसने मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की, मैं हैरान रह गई और उसे थप्पड़ मारकर कहा – ‘बेशर्म’, मैं जानती हूं कि तुम्हारी पत्नी है और बच्चे भी हैं और तुम मेरे साथ फ्लर्ट करने की हिम्मत कर रहे हो. इस पर उसने कहा, मैं शर्मिंदा हूं, मुझे माफ करना. उसने विनती की- ‘तनु, मेरी मां, सॉरी बोल रहा हूं. तू मुझे अपना भाई बना ले.’ धर्मेंद्र की बात सुनकर तनुजा ने एक काला धागा लिया और धर्मेंद्र की कलाई पर बांध दिया.

    Share:

    बैंकों के नाम से हो रही साइबर ठगी पर सरकार हुई सख़्त, धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगी नई गाइडलाइन

    Sun Nov 26 , 2023
    नई दिल्ली। बैंकों और ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए अब केंद्र सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। वित्त मंत्रालय साइबर सुरक्षा से जुड़े मसलों पर बात करने के लिए अगले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्याधिकारियों के साथ बैठक करेगा। इस महीने की शुरुआत में कोलकाता के यूको बैंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved