मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी पर्सनल लाइफ (Esha Deol her personal life) के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी बेटी ईशा (Dharmendra and Hema Malini daughter Isha) की दुनिया ही उजड़ गई। पति भरत तख्तानी से तलाक लेके ईशा अलग हो गई हैं लेकिन बेटी के तलाक के कारण धर्मेंद्र सदमे में हैं। उनका कहना है कि ईशा और भरत को तलाक के बारे में दोबारा सोचने की जरूरत है।
View this post on Instagram
देओल परिवार के एक करीबी शख्स ने बताया कि ईशा और भरत के तलाक के फैसले से धर्मेंद्र खुश नहीं हैं। वे कहते हैं, कोई भी माता-पिता अपने बच्चों की दुनिया को टूटता हुआ देखना पसंद नहीं करता। धर्मेंद्र भी पिता हैं। और अब उनका दर्द कोई नहीं समझ सकता। ऐसा नहीं है कि वे ईशा के फैसले के खिलाफ हैं लेकिन उन्हें दोबारा सोचना चाहिए।”
ईशा और भरत ने 2012 में शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की। दूसरी बेटी के जन्म के बाद उनके बीच अनबन हो गई। उनमें कई मतभेद थे। इसलिए 12 साल की खुशहाल जिंदगी के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved