img-fluid

करण देओल की शादी में साथ दिखे धर्मेंद्र-प्रकाश कौर, सामने आई फंक्शन की तस्‍वीरें

June 21, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। करण देओल ने अपनी शादी की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन नई तस्वीरों में जहां करण देओल अपनी पत्नी दृषा आचार्य के साथ नजर आ रहे हैं, वहीं उनके परिवार के लोग भी इन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर भी नजर आ रही हैं। इसके अलावा फोटोज में सनी देओल, पूजा देओल और बाकी सेलेब्रिटीज को भी स्पॉट किया जा सकता है।


शादी में साथ दिखे धर्मेंद्र-प्रकाश कौर
पहली तस्वीर में करण और दृषा को फेरों के लिए बैठते वक्त मुस्कुराते देखा जा सकता है। उनके ठीक पीठे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र और प्रकाश बैठी नजर आ रही हैं। दोनों ने अपने हाथ बच्चों के कंधों पर रखे हुए हैं। करण के पिता सनी देओल और उनकी मां पूजा देओल को भी तस्वीरों में कैमरे के तरफ देखकर पोज देते देखा जा सकता है। अगली कुछ तस्वीरों में अन्य रिश्तेदारों को करण और दृषा के साथ पोज देते देखा जा सकता है। अभय देओल भी इस फंक्शन का हिस्सा थे।

कहां और किस अंदाज में हुई शादी?
आखिरी तस्वीर में सनी देओल और करण देओल को साथ में खड़े होकर कैमरे की तरफ देखते कैप्चर किया गया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में अपने परिवार वालों और रिश्तेदारों का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि करण और दृषा का वेडिंग सेलिब्रेशन मुंबई के Taj Lands End होटल में हुआ। पूरा परिवार बड़े स्टाइल में शादी के फंक्शन में पहुंचा। दृषा लाल लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही थीं।

Share:

  • सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए ये संकेत

    Wed Jun 21 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । केंद्र ने अगली तिमाही में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दाम कम होने के संकेत दिए हैं। सरकार की ओर से कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय (international) स्थिति स्थिर रहने पर कच्चे तेल की कीमतों में कटौती हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved