• img-fluid

    सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए ये संकेत

  • June 21, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । केंद्र ने अगली तिमाही में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दाम कम होने के संकेत दिए हैं। सरकार की ओर से कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय (international) स्थिति स्थिर रहने पर कच्चे तेल की कीमतों में कटौती हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Minister Hardeep Singh Puri) ने कहा कि देश में इस्तेमाल होने वाले क्रूड ऑयल का 80-85% आयात किया जाता है। मंत्री ने कहा, ‘हमारी तेल मार्केटिंग कंपनियां (marketing companies) अच्छे कॉर्पोरेट सिटीजन रही हैं और लंबे समय से नुकसान उठा रही हैं। हालांकि, अब उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।’

    पेट्रोलियम मंत्री (petroleum minister) के सामने यह बात रखी गई कि कंपनियां अब मुनाफा कमा रही हैं और लोग पेट्रोल और कीमतों में कमी की उम्मीद कर रहे हैं। इस पर हरदीप पुरी ने कहा, ‘अगर अंतरराष्ट्रीय स्थिति स्थिर रहती है, तो मैं आपकी बात से सहमत हूं। साथ ही अगली तिमाही में कीमतें कम होने की संभावना है।’ केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा गया कि लोग पूछ रहे हैं कि अगर गैस के दाम कम हो सकते हैं तो पेट्रोल-डीजल के क्यों नहीं। इस पर उन्होंने कहा कि यह सवाल तो वाजिब है लेकिन इसका जवाब अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर निर्भर करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा फैसला लेंगे जिससे उपभोक्ता और अर्थव्यवस्था (consumer and economy) दोनों को फायदा होगा।


    ‘PM मोदी ने सही समय पर फैसला लिया जिससे…’
    हरदीप पुरी ने बताया कि देश में प्रतिदिन 5 मिलियन बैरल आयात करने के बावजूद भारत में ईंधन की कीमतें एक साल से नहीं बढ़ी हैं। साथ ही गैस की कीमतों को भी नियंत्रण में रखा गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने कहा, ‘पीएम मोदी ने सही समय पर कुछ ऐसे फैसले लिए जिनसे कीमतों को स्थिर रखने में मदद मिली। नवंबर 2021 और मई 2022 में उत्पाद शुल्क में कटौती की गई। इसके चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6 रुपये और 13 रुपये की कमी आई।’

    वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में घट-बढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर आज जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर आज अमेरिकी क्रूड 0.71 प्रतिशत फिसलकर 71.27 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत की तेजी लेकर 76.62 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

    Share:

    21 जून को क्यों मनाया जाता है योग दिवस? यहां जानिए इतिहास व इससे जुड़ी खास बातें

    Wed Jun 21 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । भारत (India) को योग गुरु कहा जाता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य (physical and mental health) के लिए योग लाभकारी है। योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है। योग भारतीय संस्कृति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved