img-fluid

धर्मेंद्र का वह कारनामा, जिसे मानने से इंडस्ट्री आज भी कतराती है

January 06, 2026

नई दिल्ली। बॉलीवुड के लीजेंड्री सुपरस्टार धर्मेंद्र (Legendary superstar Dharmendra)ने वो कमाल किया था जो आज तक बॉलीवुड के अच्छे-अच्छे स्टार्स (industry)नहीं कर पाते हैं। कभी धर्मेंद्र ने इस मामले में अपनी खुद की तारीफ नहीं की, ना ही इंडस्ट्री ने खुलकर इस बारे में कुछ कहा। लेकिन आखिर ऐसा क्यों? और वह कौन सा कमाल था जो धर्मेंद्र ने किया? इस सवाल का जवाब उनके बेटे सनी देओल (son Sunny Deol)ने अपनी एक फिल्म के इवेंट (event)के दौरान किया था। धर्मेंद्र ने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन (promotion)के दौरान कहा, “मेरे पापा ने जैसा सिनेमा किया, आज तक किसी ने वैसा सिनेमा नहीं किया।


  • ऐसा कर पाने वाले धर्मेंद्र अकेले एक्टर
    धर्मेंद्र ने फिल्म ‘गदर-2’ के प्रमोशन के दौरान बताया, “वो एक ऐसे एक्टर हैं जिसने हर जॉनर की फिल्म बनाई और वो सुपरहिट रही। कहां आज का कोई एक्टर आपको ऐसा बताएगा कि मैंने कॉमेडी की, ड्रामा किया, एक्शन किया, इमोशन किया, सत्यकाम जैसी फिल्में कीं। उन्होंने हर तरह की फिल्में की थीं और सभी फिल्में हिट रही हैं। आज के जमाने में एक एक्टर ऐसा नहीं है, और पिछले जमाने में भी नहीं था.. सिर्फ पापा थे। लेकिन उन्होंने कभी बोला नहीं। जनता देख रही थी, जनता जानती थी।

    सनी ने बताया क्यों इंडस्ट्री ने नहीं कहा
    सनी देओल ने यह भी बताया कि आखिर क्यों यह बात कभी इंडस्ट्री ने नहीं बोली? सनी पाजी ने कहा, “जनता यह सच जानती थी.. लेकिन इंडस्ट्री नहीं बोल सकती थी। क्योंकि वह बहुत ही बड़ा आदमी था। वैसा बन पाना मुश्किल था।” बता दें कि धर्मेंद्र ने अपना रिटायरमेंट बहुत अच्छी तरह जिया। वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते थे। बढ़ती उम्र के चलते होने वाली दिक्कतों के चलते धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

    Share:

  • Air India के खराब प्रदर्शन से टाटा समूह ने शुरू की नए सीईओ की तलाश

    Tue Jan 6 , 2026
    नई दिल्ली। टाटा समूह (Tata Group) ने विमानन कंपनी एअर इंडिया (Air India) के वर्तमान प्रमुख कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) की जगह नए सीईओ (CEO) की तलाश शुरू की दी है। 2027 में कार्यकाल खत्म होने से पहले भी विल्सन को हटाया जा सकता है। पिछले साल जून में हुए घातक विमान हादसे के बाद एयरलाइन पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved