img-fluid

रामकथा कहने नेपाल जाएंगे धीरेंद्र शास्‍त्री, बोले- नेपाल हिंदू राष्ट्र है , था और हिंदू राष्ट्र रहेगा’

August 09, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) नेपाल (Nepal) जा रहे हैं. यहां 19, 20 और 21 अगस्त को वो लोगों को रामकथा (ramkatha) सुनाएंगे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि करो भव्य दिव्य तैयारी, नेपाल हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और नेपाल हिंदू राष्ट्र रहेगा. इसी उद्देश्य की कामना हेतु आ रहे हैं मुगदर धारी. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री नेपाल के बड़े व्यवसायी वरुण चौधरी के आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं.

बता दें कि अभी धीरेंद्र शास्त्री के रामकथा का आयोजन मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में हुआ था. यह कार्यक्रम 5 अगस्त को शुरू हुआ और 7 अगस्त को इसकी समाप्ति हुई. यहां धीरेंद्र शास्त्री के लिए लोगों में दीवानगी देखी गई. सड़कों पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.


‘हनुमान भक्त हूं, हिंदू होने का गर्व…’, धीरेंद्र शास्त्री की कथा में बोले कमलनाथ
समापन समारोह में कमलनाथ ने खुद को हनुमान भक्त बताया. साथ ही मंच से कहा कि उनका और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का संबंध हनुमान जी से है. वहीं, लगातार उठ रहे सवालों के बीच कमलनाथ ने अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरुओं को भी कथा में बुलाया था. कथा के समापन पर नकुल नाथ और कमलनाथ ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जनजातीय समाज का पारंपरिक मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया. इससे पहले कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री की आरती भी उतारी थी.

प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के नेताओं को घेरा

धीरेंद्र शास्त्री की आरती करने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कमलनाथ सहित कई कांग्रेस के नेताओं को घेरा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा, मुसलमानों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने और आरएसएस का एजेंडा ‘हिंदू राष्ट्र’ की वकालत करके संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले बीजेपी के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता.

बीजेपी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रमोद कृष्णम के ट्वीट के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा, क्या कारण है कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ द्वारा आयोजित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा के आयोजन से कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह ,गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया सहित अन्य तमाम नेताओं ने दूरी बनाई है.

कांग्रेस नेताओं के जल्द ही आएंगे बयान

सलूजा ने कहा कि एक भी कांग्रेस का बड़ा नेता कमलनाथ जी के साथ इस आयोजन में नजर नहीं आया. कांग्रेस के अंदर खाने से चर्चा जोरों पर है कि आयोजन को लेकर कांग्रेस के नेताओं के जल्द ही बयान सामने आएंगे. आचार्य प्रमोद कृष्णम का ट्वीट सामने आ चुका है और अन्य नेताओं के बयान भी जल्द सामने आएंगे

Share:

  • सीएम हिमंत का कुकी संगठन के साथ सौदे से इनकार, बोले- पूर्वोत्तर में खून से रंगे हैं कांग्रेस के हाथ

    Wed Aug 9 , 2023
    गुवाहाटी (Guwahati) । असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार को कहा कि पूर्वोत्तर में कांग्रेस (Congress) के हाथ खून से रंगे हैं। उन्होंने कहा, पिछले 75 वर्षों में कांग्रेस के किसी भी प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र का कोई समाधान नहीं किया। संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved