मनोरंजन

धूम के डायरेक्टर Sanjay Gadhvi का हार्ट अटैक से निधन, घर पर चाय पीते हुए अचानक जमीन पर गिरे

मुंबई: ‘धूम’ और ‘धूम 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक संजय गढ़वी का रविवार को निधन हो गया है. वे 57 साल के थे. रविवार सुबह तकरीबन 8.45 बजे घर पर चाय पीते हुए वो अचानक जमीन पर गिर गए थे और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. संजय गढ़वी अंधेरी इलाके की उसी बिल्डिंग ‘ग्रीन एकर्स’ में रहते थे, जहां श्रीदेवी रहा करती थीं.

वैसे तो बोनी कपूर पिछले एक साल से उस बिल्डिंग में नहीं रह रहे हैं, मगर उन्होंने‌ पड़ोसियों के हवाले से एबीपी न्यूज़ से इस बात‌ की पुष्टि की कि संजय गढ़वी की आज सुबह मौत हो चुकी है. घर में बेहोश हो जाने के बाद संजय गढ़वी को फौरन अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल संजय गढ़बी का शव अस्पताल में ही है.


इस फिल्म से संजय को मिला था फेम
संजय के काम पर नजर डालें तो उन्होंने 2000 में फि’धूम’ और ‘धूम 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक संजय गढ़वी का रविवार को निधन हो गया है. वे 57 साल के थे. रविवार सुबह तकरीबन 8.45 बजे घर पर चाय पीते हुए वो अचानक जमीन पर गिर गए थे और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. ल्म ‘तेरे लिए’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. फिल्म नोटिस में नहीं आई थी. पहले इस फिल्म का नाम ‘तू ही बता’ था, जिसमें अर्जुन रामपाल और रवीना टंडन लीड रोल थे. हालांकि, कम बजट के कारण फिल्म रुक गई थी. संजय को पहली बार फेम 2004 में मिला था. उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म धूम डायरेक्ट की थी.

फिल्म धूम में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, जॉन अब्राहम, ईशा देओल और रिमी सेन जैसे स्टार्स नजर आए थे. मूवी सुपरहिट रही थी. संजय ने धूम 2, ‘मेरे यार की शादी है’ और इमरान खान स्टारर फिल्म ‘किडनैप’ को भी डायरेक्ट किया है. इसके अलावा 2012 में उन्होंने ‘अजब गजब लव’ डायरेक्ट की थी. फिल्म’ऑपरेशन परिंदे’ को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी.

Share:

Next Post

म्यूजिक फेस्टिवल में हमला करने का नहीं था हमास का प्लान, इजरायली सेना की रिपोर्ट में खुलासा

Sun Nov 19 , 2023
डेस्क: हमास की ओर से 7 अक्टूबर को गाजा से सटे इजरायली इलाकों में हमले को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इजरायली पुलिस की एक रिपोर्ट में बताया गया कि हमले में नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमास की ओर से हमला करने की कोई योजना नहीं थी. ये योजना मौके पर बनाई […]