विदेश

म्यूजिक फेस्टिवल में हमला करने का नहीं था हमास का प्लान, इजरायली सेना की रिपोर्ट में खुलासा

डेस्क: हमास की ओर से 7 अक्टूबर को गाजा से सटे इजरायली इलाकों में हमले को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इजरायली पुलिस की एक रिपोर्ट में बताया गया कि हमले में नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमास की ओर से हमला करने की कोई योजना नहीं थी. ये योजना मौके पर बनाई गई थी.

इजरायली पुलिस की रिपोर्ट में बताया है कि हमास की योजना थी कि वह गाजा से सटे किबुत्ज रीम और उससे सटे आस-पास के गांव पर हमला करें. लेकिन जब उन्होंने ड्रोन से देखा तो उन्हें नोवा म्यूजिक फेस्टिवल के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद लड़ाकों ने पैराशूट के जरिए वहां लैंडिग की और फेस्टिवल में शामिल लोगों को निशाना बनाया.


रडार और सेंसर को चकमा दे सीमा में घुसे लड़ाके
इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, गाजा और इजरायल की सीमा के पास रडार और अंडरग्राउंड सेंसर लगे थे, लेकिन इसके बावजूद हमास के ‘आतंकवादी’ उनकी सीमा में घुस आए और लगभग 1200 लोगों को मार डाला. पुलिस ने बताया कि म्यूजिक फेस्टिवल में हमले के वक्त 4400 लोग मौजूद थे. इनमें से 364 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 17 पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

हमास ने महिला की कराई थी नग्न परेड
हमास के लड़ाकों ने नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से शनि लौक नाम की एक महिला को अगवा कर बिना कपड़े के शहर में घुमाया था. हालांकि अब उनकी मौत का दावा किया जा रहा है. अमेरिकी पत्रकार रब्बी शुमली ने शनि लौक की मां रिकोर्डा लौक के हवाले से बताया कि उनकी मौत की पुष्टि इजरायली सेना ने की है. हालांकि इजरायली सेना ने शनि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Share:

Next Post

क्रिकेट में कोई सियासत नहीं, बीजेपी के साथ आई कांग्रेस, कहा- जीतेगा इंडिया

Sun Nov 19 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस और बीजेपी सियासत में एक-दूसरे के विरोधी हैं. मगर सियासत के बाहर जब बात देश की आती है, तो दोनों एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं. ऐसा ही कुछ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर देखने को मिल रहा है, जहां […]