img-fluid

UP में नाम की वजह से पुलिस ने BJP नेता को पीटा? अखिलेश यादव ने किया ये दावा

January 16, 2025

प्रयागराज: कुंभ नगरी प्रयागराज में पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है जहां एक बीजेपी नेता की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की. आरोप है कि झूंसी थाने में बीजेपी नेता मनोज पासी को पुलिस ने लाठी-डंडे, जूते और बेल्ट बुरी तरह पीटा. इस घटना के बाद भाजपा नेताओं ने जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है. ग़ुस्साए कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने पर विरोध प्रदर्शन किया और थाने का घेराव किया.

बीजेपी नेता से मारपीट मामले में झूसी पुलिस स्टेशन में कई सब इंस्पेक्टर और दूसरे पुलिस कर्मियों पर आरोप लगा है. इस घटना के बाद बीजेपी से जुड़े मेयर गणेश केसरवानी, विधायक दीपक पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई और विधायक सुरेंद्र चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया.


बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर एक्शन लिया और थाने में पिटाई के आरोपी तीन दारोगा और हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही इस मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ भी जांच बिठाई गई है. डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं.

पीड़ित बीजेपी नेता मनोज पासी पार्टी के अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश कोषाध्यक्ष हैं. उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके बाल तक खींचकर उखाड़ दिए. उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Share:

'स्टार्टअप इंडिया' ने इनोवेशन और विकास को फिर से परिभाषित किया - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Thu Jan 16 , 2025
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि ‘स्टार्टअप इंडिया’ (‘Startup India’) ने इनोवेशन और विकास (Innovation and Growth) को फिर से परिभाषित किया (Redefined) । देश ‘स्टार्टअप इंडिया’ के 9 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved