इंदौर। आड़ा बाजार (Aada market) क्षेत्र में ड्रेनेज (drainage) और नर्मदा (narmada) की लाइनों के लिए सडक़ों (roads) को खोदने के बाद अब मच्छी बाजार क्षेत्र (fish market area) में यह कार्य शुरू हो गया है। वहां कई हिस्सों में नर्मदा की लाइन बिछाने के लिए करीब 15 दिनों तक कार्य चलेगा।
जिन क्षेत्रों में पानी की नई टंकियां (new tanks) निगम (Corporation) द्वारा शुरू की जाना हैं, वहां की नई सप्लाय लाइनें (supply lines) बिछाने के लिए माथापच्ची चल रही है। इसी के कारण सडक़ों की बदतर हालत हो रही है। निगम (Corporation) द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाई गई करीब दस टंकियों को दिसम्बर तक शुरू करने की तैयारी है। निगम ने लाइन बिछाने वाली कंपनी रामकी और एलएंडटी को सप्लाय लाइनें बिछाने के काम तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते कई क्षेत्रों में सडक़ों की खुदाई कर लाइन बिछाई जा रही है। आड़ा बाजार (Aada market) , जवाहर मार्ग, पंढरीनाथ और मंडी क्षेत्र के बाद अब मच्छी बाजार क्षेत्र (fish market area) में नर्मदा की सप्लाय लाइन बिछाने के लिए दो दिनों से काम शुरू किया गया है। मुख्य मार्ग की सडक़ों पर कई जगह खुदाई (excavation) चल रही है और अफसरों के मुताबिक यह कार्य 15 दिनों तक चलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved