
इन्दौर (Indore)। रेसिडेंसी कोठी पर अश्विन के लिए टिकट की पैरवी करने गए उनके समर्थकों को दिग्विजयसिंह ने उलटे पैर लौटा दिया। 3 नंबर में अश्विन जोशी और पिंटू जोशी आमने-सामने हैं। कल रेसिडेंसी कोठी पर अश्विन जोशी के साथ उनके समर्थक हनी पांडे, अंसाफ अंसारी, मुमताज खान, भूपेन्द्र सलूजा सहित 30 से 40 कार्यकर्ता दिग्विजयसिंह से मिलने पहुंचे थे। समर्थकों ने जब दिग्विजयसिंह से कहा कि इस बार भी अश्विन भाई को मौका मिलना चाहिए तो दिग्गी नाराज हो गए और सीधे कह दिया कि मैं टिकट देने वाला कौन?
टिकट तो प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब अश्विन का टिकट तय किया गया था, तब मैं, नीखराजी, कमलनाथ, अश्विन और पिंटू बैठे थे और तय हुआ था कि अश्विन जीते या हारे, अगला टिकट तीन नंबर से पिंटू को ही देंगे। इस पर समर्थक अपने-अपने जवाब देने लगे, लेकिन दिग्गी ने सबको चुप कर दिया। बाद में समर्थक वहां से उलटे पैर रवाना हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved