img-fluid

1 जुलाई से शुरू होगी सूरत और राजकोट की सीधी उड़ानें

June 07, 2023

 1 मई से होना थी शुरू, लेकिन अब नई तारीख के साथ बुकिंग शुरू

इंदौर। इंदौर से सूरत (Indore To Surat) और राजकोट के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंडिगो एयरलाइंस 1 जुलाई से इन दोनों शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही है। कंपनी ने पहले इन उड़ानों को 1 मई से शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे आगे बढ़ा दिया गया था। अब कंपनी ने इन उड़ानों को 1 जुलाई से शुरू करने की घोषणा के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है।


इन उड़ानों में सूरत उड़ान (Surat Flight) का संचालन इंदौर से पहले भी होता था, लेकिन इंडिगो ने विमानों की कमी के चलते इस फ्लाइट (Flight) को बंद कर दिया था। अब कंपनी इस रूट पर दोबारा अपनी सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। वहीं इंदौर से राजकोट पहली बार सीधे हवाई मार्ग से जुडऩे जा रहा है। इन दोनों ही शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

इंदौर से मजबूत होगा गुजरात कनेक्शन

ये दोनों ही उड़ानें इंदौर को गुजरात से जोड़ेंगी। सूरत कपड़ों के मामले में देश के प्रमुख शहरों में शुमार है और इंदौर में साडिय़ों से लेकर टेक्सटाइल्स का बड़ा कारोबार सूरत के साथ होता है। सीधी उड़ान से व्यापारियों को काफी फायदा मिल सकेगा। वहीं राजकोट पर्यटकों के लिए महात्मा गांधी की कर्मस्थली के रूप में जाना जाता है। वहीं राजकोट ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और ऑटो पाट्र्स के लिए भी प्रमुख गढ़ है। दोनों उड़ानों का एक ओर का किराया तीन से साढ़े तीन हजार के बीच है।

यह होगा शेड्यूल

–              राजकोट फ्लाइट (6ई-7436/7426)

–              इंदौर से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर 8.20 बजे राजकोट पहुंचेगी।

–              राजकोट से 11.55 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे इंदौर पहुंचेगी।

–              सूरत फ्लाइट (6ई-7433/7432)

–              दोपहर 2.25 बजे इंदौर से रवाना, 3.50 बजे सूरत।

–              सूरत से शाम 7.55 बजे रवाना होकर रात 9.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।

Share:

  • 154 ट्रैफिक जवानों के एरिया बदल डाले

    Wed Jun 7 , 2023
    चुनाव के चलते मुख्यमंत्री भी शिकायत को गंभीरता से लेते हैं इंदौर। इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस (Indore Traffic Management Police) के निरीक्षकों, सूबेदारों सहित अन्य यातायातकर्मियों को उनके पुराने जोन बदलकर नए जोन में भेजा गया है। इस सूची में 154 अधिकारी, यातायात कर्मी शामिल हैं, जो अब अपने नए जोन के हिसाब से चौराहों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved