इंदौर न्यूज़ (Indore News)

154 ट्रैफिक जवानों के एरिया बदल डाले

चुनाव के चलते मुख्यमंत्री भी शिकायत को गंभीरता से लेते हैं

इंदौर। इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस (Indore Traffic Management Police) के निरीक्षकों, सूबेदारों सहित अन्य यातायातकर्मियों को उनके पुराने जोन बदलकर नए जोन में भेजा गया है। इस सूची में 154 अधिकारी, यातायात कर्मी शामिल हैं, जो अब अपने नए जोन के हिसाब से चौराहों पर ड्यूटी करेंगे।


मुख्यमंत्री (CM) को शिकायत के बाद शहर में यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई बद होने के बाद अब इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस शहर की यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने और जाम खुलवाने पर जोर देने की बात कह रही है। पिछले एक महीने से सभी यातायात अधिकारियों के जोन बदलने की बात के बाद कल इसके आदेश कार्यालय पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन से जारी किए गए। चारों जोन में पदस्थ सूबेदार और अन्य यातायात कर्मी अब नए जोन के चौराहों पर व्यवस्था संभालते नजर आएंगे। सूची में दो निरीक्षक, 21 सूबेदार, 15 उपनिरीक्षक सहित अन्य यातायात कर्मी शामिल हैं। हालांकि अब चौराहे बदलने से शहर की यातायात व्यवस्था में कितना सुधार आएगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

व्यवस्था समझें इससे पहले ही बदल जाते हैं चौराहे

आदेश भले ही कल जारी हुए हों, लेकिन पिछले तीन महीने में कई यातायात अधिकारी ऐसी परिस्थिति से गुजरे हैं, जब यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए उनके ड्यूटी चौराहे बार-बार बदले गए हैं। सूबेदार या उनि जैसे ही उस चौराहे की व्यवस्था को समझना शुरू करते हैं, उसी वक्त उनका चौराहा बदलकर अन्य जगह भेज दिया जाता है। इससे कई बार शहर में यातायात इंतजाम गड़बड़ाए भी।

 

Share:

Next Post

जन सुनवाई या जग हंसाई, कलेक्टर वीसी में, अधिकारी मोबाइल में बिजी, आवेदक अपर कलेक्टर के भरोसे

Wed Jun 7 , 2023
इंदौर।  लगभग 500 आवेदक लाइन में, कलेक्टर (collector)  वीसी में और अधिकारी मोबाइल में बिजी नजर आ रहे हैं। हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई (public hearing) उच्चाधिकारियों के लिए जहां प्रतिष्ठा का प्रश्न है, वहीं विभागीय अधिकारियों (departmental officers)  के लिए टाइम पास है। कलेक्टर (collector) के सुनवाई में न बैठने के दौरान लगभग 300 […]