
जबलपुर। महाकौशल रक्तदान सेवा जबलपुर के संचालक/प्रबंधक पंडित संदेश महाराज ने बताया कि आज रेडक्रॉस सोसाइटी जबलपुर अध्यक्ष एवं वर्तमान कलेक्टर इलैयाराजा टी जी का सम्मान किया गया जिन्होंने जबलपुर में एक कीर्तिमान रिकॉर्ड कायम किया जो कि अभी तक बुरहानपुर के नाम से था जिसमें 28सौ ब्लड डोनेट किया गया था और जबलपुर में 3010 यूनिट ब्लड करके उन्हें एक रिकॉर्ड बनाया हम सभी संगठन वालों ने उन्हे तुलसी का पौधा भेंट करते हुए एवं सम्मान पत्र बैठकर देकर उनका सम्मान किया। जिसमें मेरे साथ संगठन के श्रीमति संध्या गुप्ता जी डॉक्टर संजय गुप्ता जी,साहिल पटेल जी विष्णु कुमार पटेल जी,सृजन तिवारी जी,आनंद तिवारी जी सभी समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
निरंतर रक्तदान व्यवस्था कराई जाती है
महाकौशल रक्तदान सेवा जबलपुर के संचालक प्रबंधक पंडित संदेश महाराज ने बताया कि निरंतर रक्तदान की व्यवस्था कराई जाती है उसी क्रम में आज भी आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज जिसको दो यूनिट की आवश्यकता थी जैसे ही संगठन के सदस्य विष्णु पटेल जी को सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत अपने मित्र रणजीत सिंह चौहान एवं रोहित झारिया जी से चर्चा करते हुए रक्त की पूर्ति कराई और विष्णु कुमार पटेल भी निरंतर 25 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved