OTT प्लैटफॉर्म पर भी अब नए सिरे से शिकंजा कसने जा रहा है। इससे पहले सैफ अली खान की अमेजन (Amazon Prime) वेब सीरीज पर बवाल मचा था कि अब Netflix की वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम’ (Bombay Begum) को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा गहराने लगा है। जिसकी वजह से सीरीज की स्ट्रीमिंग को तुरंत रोकने के आदेश दिए गए हैं। इस पूरे मामले को देखते हुए बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स (Netflix) को नोटिस थमा दिया है और चौबीस घंटे में जवाब देने कहा कहा है ।
बता दें कि वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम’ में पांच अलग महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। इस बेब सीरीज से एक्ट्रेस पूजा भट्ट का कमबैक किया है। वेब सीरीज में पूजा भट्ट के अलावा सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर-ठाकुर, आध्या आनंद महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved