img-fluid

Web Series ‘बॉम्बे बेगम’ पर विवाद, Netflix को बाल आयोग ने दिया Notice

March 12, 2021

OTT प्लैटफॉर्म पर भी अब नए सिरे से शिकंजा कसने जा रहा है। इससे पहले सैफ अली खान की अमेजन (Amazon Prime) वेब सीरीज पर बवाल मचा था कि अब Netflix की वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम’ (Bombay Begum) को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा गहराने लगा है। जिसकी वजह से सीरीज की स्ट्रीमिंग को तुरंत रोकने के आदेश दिए गए हैं। इस पूरे मामले को देखते हुए बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स (Netflix) को नोटिस थमा दिया है और चौबीस घंटे में जवाब देने कहा कहा है ।



बताया जा रहा है कि डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव की वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम’ 8 मार्च को रिलीज हुई है। इस पर बॉम्बे बेगम के कॉन्टेंट में घोर आपत्ति जताई गई है। इसी को लेकर बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स को नोटिस (Notice) दिया है कि ‘बॉम्बे बेगम’ की स्ट्रीमिंग बंद (Stop Streaming) करें और 24 घंटे में रिपोर्ट दे। इस वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम’ में बाल आयोग (Children’s Commission) को शिकायत मिली है कि इसमें 13 साल की बच्ची को ड्रग्स (Drugs) लेते दिखाया गया है। इसके साथ ही स्कूली बच्चों का जिस तरह चित्रण किया गया है उस पर भी आपत्ति जताई है। इस पूरे मामले को लेकर बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स (Netflix) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

बता दें कि वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम’ में पांच अलग महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। इस बेब सीरीज से एक्ट्रेस पूजा भट्ट का कमबैक किया है। वेब सीरीज में पूजा भट्ट के अलावा सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर-ठाकुर, आध्या आनंद महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

Share:

  • Antilia case में बड़ा खुलासा, तिहाड़ में बने Telegram से जुड़े आतंकी संगठन के तार

    Fri Mar 12 , 2021
    मुंबई । मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो (Scorpio) मिलने के मामले की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी समूह जैश उल हिंद के तार दिल्ली तिहाड़ जेल से जुड़ते नजर आ रहे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved