img-fluid

सेवानिवृत्ति पर जिला न्यायाधीश एवं निर्वाचित अधिवक्ताओं का हुआ सम्मान

July 31, 2022

  • जिला अधिवक्ता संघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित

कटनी। जिला अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्यामा चरण उपाध्याय के सेवा निवृत्ति अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित अधिवक्ता जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।मंचासीन अतिथियों में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्यामा चरण उपाध्याय, कुटुंब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश रविंदर सिंह, विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति जनजाति निवारण संजीव पांडे, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन मौजूद थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्यामाचरण उपाध्याय के सेवानिवृत्ति अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश जैन ने उनके कार्यकाल पर विचार रखें।


जिला अधिवक्ता संघ द्वारा श्री उपाध्याय को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। नगरीय एवं पंचायत चुनाव में विजयी हुए पार्षद अधिवक्ता मिथिलेश जैन ,उनकी पत्नी श्रीमती राजकुमारी जैन, पार्षद मौसम अहमद बिट्टू ,अधिवक्ता मनोज गुप्ता की पत्नी पार्षद श्रीमती रागिनी गुप्ता, पार्षद अधिवक्ता मथुरा तिवारी, अधिवक्ता अनिरुद्ध पांडे सरपंच, अधिवक्ता विकास पांडे सरपंच आदि को भी सम्मानित किया गया। संचालन अधिवक्ता अनुज तिवारी, संदीप नायक, मथुरा तिवारी ने किया।सरस्वती वंदना अधिवक्ता मुकेश गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई।

Share:

  • स्तनपान से बच्चे के साथ मां को भी बीमारियों से मिलती है मुक्ति

    Sun Jul 31 , 2022
    विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर मीडिया कार्यशाला का किया गया आयोजन कटनी। बच्चे के जन्म के साथ ही उसे मां का दूध पिलाना आवश्यक है। इसको लेकर समाज में जो भ्रांतियां फैली हैं, उनको दूर करने की आवश्यकता है। स्तनपान कराने से न केवल बच्चे का स्वास्थ्य ठीक रहता है, बल्कि मां का भी बहुत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved