img-fluid

लव जिहाद का शिकार हुई तलाकशुदा, दुष्कर्म के साथ कई यातनाएं सही, थाने में रिपोर्ट लिखने वाला नहीं मिला

May 10, 2024

इंदौर। लव जिहाद का शिकार हुई एक तलाकशुदा के साथ न सिर्फ बलात्कार हुआ, बल्कि उसे धर्म परिवर्तन के लिए भी धमकाया गया। यही नहीं उसकी मासूम बच्ची से भी गलत हरकत हुई। वह लोगों के साथ थाने पर रिपोर्ट लिखाने गई तो उसकी रिपोर्ट लिखने वाली महिला थानेदार थाने पर नहीं होने के चलते उसे खाली हाथ घर जाना पड़ा। खंडवा रोड की रहने वाली तलाकशुदा युवती ने कल आजाद नगर थाने में अपनी पीड़ा बताई। उसका कहना है कि मदीना नगर के रहने वाले समीर खान ने सोनू मराठा बनकर उससे मुलाकात की। इसके बाद संबंध बनाते हुए वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल कर निकाह किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।


निकाह समीर के भाई मौलाना हाफिज उर्फ फिरोज खान ने धरमपुरी में कराया था। पीडि़ता को समीर ने मदीना नगर में किराए का कमरा लेकर रखा था। पीडि़ता की एक मासूम बेटी है। पीडि़ता का कहना है कि समीर के एक भाई अफजल ने भी उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। समीर को यह बात बताई तो उसने बात को नजरअंदाज कर दी। पीडि़ता का यह भी आरोप है कि उसे नशीली दवाई पिलाकर उसके अश्लील वीडियो बनाए गए। उसकी बेटी पर भी अफजल बुरी नजर रखता है। दलित समाज के नेता मनोज परमार और अन्य लोगों के साथ आजाद नगर थाने जब युवती पहुंची तो थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने उनकी फरियाद तो सुनी, लेकिन थाने में रिपोर्ट लिखने वाली महिला थानेदार नहीं होने के चलते फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है। आवदेन की जांच के बाद अब केस दर्ज करने की पुलिस बात कर रही है।

Share:

  • दिल्ली, मुंबई के नाईजीरियनों से ला रहे एमडी ड्रग्स

    Fri May 10 , 2024
    ब्राउन शुगर राजस्थान से तो गांजा आसपास के शहरों से इंदौर। नशे का अड्डा बनते जा रहे इंदौर शहर में हर तरह का नशा आ रहा है। जहां एमडी ड्रग्स दिल्ली, मुंबई के नाईजीरियनों के माध्यम से आ रही है तो ब्राउन शुगर राजस्थान से। गांजा इंदौर के आसपास के जिलों से आ रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved