इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिल्ली, मुंबई के नाईजीरियनों से ला रहे एमडी ड्रग्स

  • ब्राउन शुगर राजस्थान से तो गांजा आसपास के शहरों से

इंदौर। नशे का अड्डा बनते जा रहे इंदौर शहर में हर तरह का नशा आ रहा है। जहां एमडी ड्रग्स दिल्ली, मुंबई के नाईजीरियनों के माध्यम से आ रही है तो ब्राउन शुगर राजस्थान से। गांजा इंदौर के आसपास के जिलों से आ रहा है। हाल ही में पकड़े गए आरोपियों से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने पिछले साल जहां सौ से अधिक पैडलरों को पकड़ा था, वहीं इस साल भी पांच माह में 50 से अधिक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। इन सब तस्करों से हुई पूछताछ में पता चला है कि कौन सा नशा कहां से आ रहा है।


लसूडिय़ा पुलिस ने एक गे पार्टी पर छापा मारा था, जहां सीहोर का सौरभ नामक पैडलर भी पकड़ाया था। उसने पुलिस को बताया था कि वह दिल्ली के नाईजीरियन से एमडी ड्रग्स लेकर आया था। वह कई बार उनसे ड्रग्स लाया और गे पार्टी में सप्लाई किया, वहीं कल गांधीनगर पुलिस ने शुभम और अरशद खान को एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा तो उन्होंने बताया कि वे मुंबई के नाला सोपारा के एक नाईजीरियन से एमडी लेकर आते हैं। शुभम पहले भी पकड़ा जा चुका है। ब्राउन शुगर की बात करें तो ज्यादातर राजस्थान से लेकर आते हैं, वहीं गांजा धार, झाबुआ, देवास, उज्जैन, खरगोन जैसे जिलों से आ रहा है। यहां कई किसान इसकी खेती कर रहे हैं। पुलिस ने कई बार वहां छापा मारकर गांजे के पौधे जब्त किए हैं। हालांकि साउथ से बड़ी मात्रा में काला गांजा भी आता है, लेकिन वह प्रदेश के दूसरे शहरों में जाता है।

Share:

Next Post

पानी बेचने के लिए टैंकर चालकों ने निकाल फेंके जीपीएस

Fri May 10 , 2024
90 से ज्यादा ऐसे टैंकर जिनकी नहीं आ रही थी जीपीएस मानीटरिंग की रिपोर्ट, अब हो रही है पड़ताल इंदौर। नगर निगम ने पानी बांटने के लिए शहरभर में 350 से ज्यादा टैंकर दौड़ाए हैं और इन सभी में जीपीएस लगाए गए थे, लेकिन 90 से ज्यादा टैंकर ऐसे दौड़ रहे हैं, जिनमें जीपीएस चालकों […]