
रीवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में एक दिव्यांग पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. पारिवारिक कलह में उसने अपनी पत्नी के हाथ-पैर (hands and feet) को गड़ासे से काट डाला. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पत्नी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
मामला रीवा जिले रायपुर(Raipur) कर्चुलियान थाना के सेंदुरा गांव का है. पारिवारिक कलह में यहां एक दिव्यांग पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. रामकलेश कोरी ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी लल्ली कोरी के हाथ-पैर को गड़ासे से काट डाला. लल्ली गुजरात में रह कर नौकरी करती थी और कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटकर आई थी.
इसके बाद से घर में पारिवारिक कलह शुरू हो गई. रविवार को पति रामकलेश पत्नी लल्ली को खेत में ले गया था. अनहोनी से बेखबर लल्ली को रामकलेश की नियत पर कोई संदेह नहीं था, लेकिन आरोपी पति पहले से ही योजना बनाकर रखी थी. उसने गड़ासा छिपा रखा था और जैसे ही मौका मिला गड़ासे से ताबड़तोड़ वार करके पत्नी के हाथ पैर-काट डाले.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने घायल महिला के हाथ-पैर जब्त कर हॉस्पिटल ले आयी और यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर हाथ-पैर जोड़ दिए. अब महिला की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने आरोपी पति पर 307 हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved