img-fluid

Diwali 2025: दिवाली पर 71 साल बाद दुर्लभ संयोग, इन 5 राशियों की खुलेगी किस्मत; बड़े धन लाभ के योग

October 20, 2025

डेस्क: आज देशभर में दीपावली (Dipawali) का शुभ त्योहार मनाया जा रहा है. ग्रहों नक्षत्र (Planets and Constellations) की चाल बता रही है कि इस साल दिवाली का त्योहार बेहद खास है. दरअसल, इस बार दिवाली पर कुछ बड़े ही दुर्लभ संयोग (Rare Coincidence) बनने वाले हैं. इस बार दिवाली पर देवगुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में विराजमान हैं. तुला राशि में सूर्य और बुध बुधादित्य योग का निर्माण कर रहे हैं. तुला राशि में ही सूर्य, मंगल और बुध का त्रिग्रही योग भी रहेगा. इशके साथ ही, सर्वार्थ सिद्धि योग और महालक्ष्मी राजयोग का भी संयोग बन रहा है. ज्योतिषविदों की मानें तो दिवाली पर ऐसा दुर्लभ संयोग करीब 71 साल बाद बन रहा है. दिवाली पर बन ये दुर्लभ संयोग 5 राशियों को लाभ देने वाले हैं.


मेष राशि– आपको पारिवारिक जीवन में सुख-शांति और संपन्नता देखने को मिल सकती है. दिवाली के बाद कोई शुभ समाचार भी आपको प्राप्त हो सकता है. आपको करियर के क्षेत्र में भी शुभ परिणाम मिलेंगे. रुकी हुई योजनाओं को गति मिलेगी इसके साथ ही आपको धन-धान्य की भी प्राप्त हो सकती है. अगर आप वाहन खरीदने का विचार बना रहे थे तो आपका सपना पूरा हो सकता है.

मिथुन राशि– मिथुन राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धन-संपत्ति के मामलों में लाभ मिल सकता है. किसी नए निवेश या प्रॉपर्टी खरीदने का योग बनता दिख रहा है. दिवाली से ही आपका अच्छा टाइम शुरू होगा. आपके मन की हर ख्वाहिश पूरी हो सकती है. दोस्तों-रिश्तेदारों से भेंट संभव है.

कर्क राशि– आपके लिए दिवाली और इसके बाद का समय काफी अच्छा रह सकता है. मानसिक रूप से आप खुद में अच्छे बदलाव देख सकते हैं. रोजगार की तलाश में लगे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है. इसके साथ ही जीवनसाथी के जरिए भी इस राशि के कुछ लोगों को लाभ की प्राप्त हो सकती है. माता-पिता के साथ आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. किस्मत का भी आपको भरपूर सहयोग मिलेगा, जिसे सामाजिक स्तर पर भी और करियर के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे.

कन्या राशि– क्रिएटिव फील्ड में काम करने वालों के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है. मां लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा रहेगा. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा. आय के साधनों में वृद्धि होगी. धनधान्य के मामले पक्ष में रहेंगे. शत्रुओं पर हावी रहेंगे. दांपत्य जीवन सुखद रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ अच्छे पल बिताएंगे.

मकर राशि– मकर राशि वालों को भी अनायास धन की प्राप्ति होगी. नया मकान, वाहन, दुकान या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. व्यक्तित्व आकर्ष बना रहेगा. आर्थिक मोर्चे पर सक्रिय रहेंगे. ठगों से सावधान रहेंगे और किसी पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न प्राप्त करेंगे. कोई बड़ी ख्वाहिश पूरी हो सकती है.

Share:

  • कतर वार्ता में डूरंड रेखा पर चर्चा नहीं, अफगान रक्षा मंत्री बोले - यह हमारा और पाकिस्तान का मामला

    Mon Oct 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । कतर और तुर्की (Qatar and Turkiye) की मध्यस्थता से अफगानिस्तान और पाकिस्तान (Afghanistan and Pakistan) के बीच तत्काल संघर्ष विराम पर सहमति हो गई है। दोनों देशों ने दोहा में सीजफायर (ceasefire) पर हामी भरी है। इस बीच, तालिबान सरकार के रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने दोहा से एक ऑनलाइन प्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved