img-fluid

शनिवार के दिन करें ये अचूक उपाय, शनिदेव की बनी रहेगी कृपा

May 01, 2021

आज का दिन शनिवार है और मान्‍यता के अनुसार शनिवार का दिन शनिदेव की पूजा के लिए समर्पित होता है । जीवन (Life) के कठिन समय में हम ईश्‍वर की भक्ति का सहारा लेते हैं और भगवान को प्रसन्‍न करने को व्रत (Vrat) भी रखते हैं ताकि हमारे जीवन के कष्‍ट दूर हों। शनिवार (Saturday) को रखा जाने वाला शनिदेव (Shani Dev) का व्रत भी ऐसा ही है। इस व्रत के रखने से भक्‍तों के कष्‍ट दूर होते हैं। साथ ही उनकी मनोकामनाएं (Wish wishes) भी पूर्ण होती हैं। इसके अलावा शनि की कुदृष्टि से बचने के लिए भी शनिवार का व्रत रखना चाहिए और शनि देव की पूजा-अर्चना (Worship) करनी चाहिए।

शनिदेव का व्रत रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है। ऐसे में यह जरूर जानना चाहिए कि शनिवार का व्रत कैसे करें और भक्‍तों को इससे संबंधित क्‍या सावधानी बरती चाहिए।



पूजा विधि
-व्रत रखने के लिए सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान करें । इसके बाद पीपल के वृक्ष (Peepal tree) पर जल अर्पण करना चाहिए। साथ ही शनि देवता की लोहे की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराना चाहिए। इसके अलावा शनिदेव की प्रतिमा को चावलों से बनाए चौबीस दल के कमल पर स्थापित किया जाना चाहिए। शनिदेव की पूजा में काले तिल, फूल, धूप, काला वस्त्र और तेल अवश्‍य सम्मिलित किया जाना चाहिए। वहीं इस दौरान शनिदेव के इन 10 नामों का उच्चारण अवश्‍य करें। ये नाम इस तरह है- कोणस्थ, कृष्ण, पिप्पला, सौरि, यम, पिंगलो, रोद्रोतको, बभ्रु, मंद, शनैश्चर। शनिदेव के पूजन के पश्‍चात् पीपल के वृक्ष के तने पर सूत के धागे से सात बार परिक्रमा करनी चाहिए।

करें ये अचूक उपाय-
आज शाम को सूर्यास्त (sunset) के बाद हनुमान जी की पूजा करें। पूजन में सिंदूर, काले तिल का तेल, आदि का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा इस दिन सुंदरकाण्ड (Sunderkand) और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करना बेहद शुभ माना गया है।

इस दिन शनिदेव को काले चने और काले तिल (Black sesame) का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। शनि की अशुभ दृष्टि से बचने के लिए भक्त तरह- तरह के उपाय करते हैं। हिंदू धर्म में भगवान शनि को न्याय का देवता कहा जाता है। माना जाता है कि शनिदेव व्यक्ति को कर्मों के हिसाब से फल देते हैं । अगर शनिदेव किसी व्यक्ति पर प्रसन्न हो जाएं तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है ।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • शनिवार के दिन इन चीजों को खरीदारी करना माना जाता है अशुभ

    Sat May 1 , 2021
    आज का दिन शनिवार है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन हनुमान जी और शनि देव को समर्पित होता है। शनिवार के दिन विधि- विधान से हनुमान जी (Hanuman ji) और शनि देव की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इन्हें बेहद ही क्रूर ग्रह माना जाता है जबकि ऐसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved