
आज का दिन शुक्रवार (Friday) है और मान्यता के अनुसार शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है । धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी की संपूर्ण विधि विधान से पूजा (Worship) करने से मां लक्ष्मी की आसीम कृपा होती है । मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इंसान हर संभव प्रयास करता है। जिस पर माँ लक्ष्मी (Maa laxmi) की कृपा बन गई उसकी जिंदगी संवर जाती है और उसे कभी भी आर्थिक (Economic) परेशानी नहीं आती और हमेशा उसके पार पैसों का अम्बार रहता है। लेकिन जिससे माँ लक्ष्मी रूठ जाती है उसके पास पैसे कभी नहीं टिकते। राजा को रंक बनने में देर नहीं लगती। इसलिए माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना बहुत जरुरी है।अगर माँ लक्ष्मी की कृपा बन गई तो जिंदगी में कभी पैसों की किल्लत नहीं आएगी।आईये जानते है माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में।
माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय
माता लक्ष्मी को लाल और सफेद ये दोनों ही रंग बेहद प्रिय है इसलिए शुक्रवार को लाल या सफेद वस्त्र धारण करके (Wear Red or White color) ही मां लक्ष्मी की पूजा करें. देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार की रात घर के पूजा स्थल में शुद्ध घी का एक दीपक जलाएं. इसमें चुटकी भर केसर भी डाल दें. साथ ही तुलसी के पौधे (Basil plant) के सामने भी दीपक जलाएं. इस उपाय से मां लक्ष्मी अवश्य प्रसन्न होंगी.
जो लोग माँ लक्ष्मी का ध्यान और पूजा करते है उन्हें कभी भी स्त्री का अनादर नहीं करना चाहिए, क्योंकि माँ लक्ष्मी खुद एक स्त्री है, इसलिए स्त्री का अनादर करना विनाश को बुलावा देने जैसा है।
अगर आप पर शुक्र दोष है तो कभी भी माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं बनेगी, इसलिए हर शुक्रवार को सच्चे मन से उपवास करना चाहिए। इस दिन एक दक्षिणावृति शंख में जल भरकर भगवान विष्णु (Lord vishnu) का अभिषेक लगातार तीन शुक्रवार तक करना चाहिए। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
माँ लक्ष्मी को खुश करने के लिए “ओम शिरिंग शिरिये नम:” मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए। इसे शुक्रवार से शुरू करें और 43 दिन तक इस मंत्र का जाप करना चाहिए। लक्ष्मी प्राप्ति के मंत्र का जाप पूरा हो जाए तो माँ लक्ष्मी को खीर का भोग लगायें और इसके बाद 7 साल की आयु से कम उम्र की बालिकाओं को श्रदापूर्वक भोजन कराना चाहिए । भोजन में खीर तथा मिश्री को जरुर शामिल करें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उसकी कृपा आप पर सदेव बनी रहती है।
अगर आप चाहते है की माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे तो कभी भी शाम के समय घर में झाड़ू ना लगायें। झाड़ू पर कभी भी पैर नहीं लगाना चाहिए और अगर गलती से झाड़ू पर पैर लग गया है तो उसी समय माँ लक्ष्मी से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगनी चाहिए। घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा नहीं रखना चाहिए, ऐसा वास्तु के हिसाब से अशुभ माना जाता है।
जिसके घर में तुलसी का पौधा है उसे रोजाना तुलसी की पूजा (Worship) करनी चाहिए और उसे जल चढ़ाना चाहिए।याद रखें शाम के समय कभी भी तुलसी को जल नहीं देना चाहिए और शाम के समय तुलसी की आरती करें। तुलसी माँ लक्ष्मी लक्ष्मी को बहुत प्रिय है और अगर आप उनके प्रिय का ध्यान रखते है तो माँ हमेशा पर मेहरबान रहेगी।
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करना भी शुभ फलदायी माना जाता है. ऐसे में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर शुक्रवार (Friday) को विष्णु भगवान का जल से अभिषेक करें (Offer water to Lord Vishnu). इससे विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होंगे और उनका आशीर्वाद और कृपा प्राप्त होगी ।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved