जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

शनिवार के दिन कर लें ये खास उपाय, शनिदेव की तिरछी नजर से मिलेगी राहत

नई दिल्ली (New Delhi)। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनिदेव (Shani Dev) को न्याय देवता कहा गया है। शनिदेव हर जातक को उसके कर्मों के हिसाब से परिणाम देते हैं। शनिवार का दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना गया है। मान्यता है कि शनिवार के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा-अर्चना करने से कर्मफलदाता शनि अतिशीघ्र प्रसन्न होते हैं।इस समय फाल्गुन मास (Falgun Maas) चल रहा है। फाल्गुन मास का पहला शनिवार शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जा रहा है। जानें 11 फरवरी को किन पांच राशियों के जातक शनि संबंधी उपाय जरूर करें-

इन राशियों पर शनिदेव की है तिरछी नजर-
वर्तमान में शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। शनि के कुंभ राशि में होने से मकर, कुंभ व मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। वृश्चिक व कर्क राशि पर शनि ढैय्या का प्रभाव है। कहा जाता है कि शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या के दौरान जातक को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है।


शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय-
1. मान्यता है कि शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

2. घर के किसी अंधेरे भाग में लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमें तांबे का सिक्का डालकर रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव के अशुभ प्रभाव कम होते हैं।

3. सूर्यास्त के बाद ऐसे पीपल पर दीपक जलाए जो सुनसान स्थान पर हो या किसी मंदिर में हो। मान्यता है कि इस उपाय से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।

4. शनिदेव को तेल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है। शनिदेव को नीले पुष्प अर्पित करें। शनिदेव की पूजा करते समय सीधे शनि की मूर्ति के दर्शन न करें।

5. शनिवार के दिन पीपल को जल अर्पित करें और सात परिक्रमा करें। किसी निर्धन को भोजन कराएं। मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और घर में बरकत आती है।

6. मान्यता है कि शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर उन्हें घोड़े की नाल चढ़ाने से जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

7. शनिवार की सुबह जल्दी उठकर आटे में शक्कर और काला तिल मिलाकर चीटियों को खिलाएं। धन से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी।

8. शनिवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को कुछ खास चीजें जैसे काले तिल, काले रंग का कंबल, उड़द की दाल का दान कर शनिदेव के अशुभ प्रभाव कम होते हैं।

9. फाल्गुन मास के पहले शनिवार को घर में रोटियां बनाकर उस पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ भी होता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

विदेश संबंधों पर अमेरिकी कमेटी की बैठक में चर्चा का केंद्र रहा भारत

Sat Feb 11 , 2023
नई दिल्ली। अमेरिका (America) ने दुनिया के बाकी देशों के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए अपनी नई हाउस फॉरेन रिलेशंस कमेटी बनाई है। इस कमेटी ने भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा गया है कि अमेरिका-भारत के द्विपक्षीय संबंधों (US-India Bilateral Relations) के विस्तार पर विशेष रूप से कमेटी […]