वाराणसी (Varanasi)। गंगा सप्तमी का दिन माता गंगा (Mother Ganga) के उत्पत्ति दिवस के तौर पर मनाया जाता है. हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी कहते हैं. कुछ जगहों पर इसे जाह्नु सप्तमी (Jahnu Saptami) के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक कथाओं के अनुसार इस दिन माता गंगा ब्रह्मा जी के कमंडल में उत्पन्न हुई थी. हिन्दू धर्म में इस दिन का खास महत्व है.
ऐसे करें माता गंगा की पूजा
इस दिन गंगा स्नान के बाद व्यक्ति को दूध से माता का अभिषेक करना चाहिए. उसके बाद पुष्प अर्पण कर धूप, दीप, अगरबती से उनकी पूजा करनी चाहिए और हाथ जोड़कर माता गंगा से निवेदन करना चाहिए कि माता गंगा उनके सारे पाप हर लें. ऐसा करने से जाने अनजाने में हुए पापों से छुटकारा मिल जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved