
नई दिल्ली । व्हील ऑफ फॉर्च्यून(Wheel of Fortune) गेम शो(game show) में अक्षय कुमार(Akshay Kumar’s) की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Actress Karisma Kapoor)भी पहुंचेंगे। करिश्मा ने बताया कि गेम बहाना है वह अक्षय के साथ मजे करने आई हैं। इस पर अक्षय ने उनकी खिंचाई की और उनकी प्रॉपर्टी पर भी कमेंट किया।
अक्षय कुमार गेम शो व्हील ऑफ फॉर्च्यून के होस्ट बनकर छोटे पर्दे पर धमाका मचाने वाले हैं। इस शो में वह लोगों को रुपये जितवाने के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। करिश्मा कपूर गेम शो का हिस्सा बनीं तो अक्षय ने उनकी खूब टांग खींची। अक्षय ने बताया कि बांद्रा की हर बिल्डिंग में करिश्मा कपूर का एक फ्लैट है। इस पर करिश्मा ने भी उन्हें मजेदार जवाब दिया।
करिश्मा ने दिया मजेदार जवाब
अक्षय कुमार करिश्मा को चिढ़ाते हुए बोले, ‘बांद्रा की हर बिल्डिंग में उनका फ्लैट है। बिल्डिंग के बाहर लगे बोर्ड पर ‘K Kapoor’ लिखा रहता है। ये लोग अपना पूरा नाम नहीं लिखते। इनकी मां बबीता कपूर भी अपनी नेमप्लेट ‘B Kapoor’ रखती हैं। मैंने पूछा कि इतने फ्लैट्स क्यों खरीद रहे हैं तो इन लोगों ने बताया कि सांताक्रूज और खार भी पहुंचना चाहते हैं। लेकिन ये ईमानदार लोग हैं, एक बिल्डिंग में एक से ज्यादा फ्लैट नहीं लेते। बाकी फ्लैट्स दूसरों के लिए छोड़ देते हैं। करिश्मा अपनी हर रात अलग फ्लैट में बिताती हैं।’ अक्षय की बातों पर हंसने लगीं और बोलीं, ‘कुछ भी। आपको पता है, पूरा जुहू इनका है?’
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved